CSK IPL 2023: आईपीएल से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका,स्टार खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में कहेगा अलविदा

CSK IPL: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। इनके स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने बीच में ही टूर्नामेंट को अलविदा कहने की बात कही हैं।

CSK IPL 2023

CSK IPL 2023

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से ठीक पहले ही चार बार आईपीएल चैम्पीयन रही चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था। लेकिन अब बेन स्टोक्स ने टूर्नामेंट को बीच में ही अलविदा कहने की बात कह दिया है।

आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड को एक जून से लॉर्डस में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना हैं। इसके बाद इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी हैं। जिसकी शुरुआत 16 जून से होगी।

बेन स्टोक्स ने स्पष्ट कहा है की चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी वह इंग्लैंड टीम के बिजी शेड्यूल की तैयारियों के लिए वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। इन्होंने कहा है की टेस्ट मैच की तैयारी के लिए मैं खुद को पर्याप्त समय दूंगा। स्टोक्स ने यह भी कहा है की आईपीएल में खेलने वाले टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ियों से भी परामर्श करेंगे की वह टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए क्या करना चाहते हैं।

इस आईपीएल सीजन में जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और हैरी ब्रूक का खेलना तय है। स्टोक्स ने कहा की मैं इनमें से प्रत्येक खिलाड़ियों के साथ बात करूंगा और जानना चाहूँगा की टेस्ट सीरीज के लिए क्या करना चाहते हैं क्युकी यह सभी खिलाड़ी हमारे टीम के महत्वपूर्ण हैं।

IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स को खेलना है पहला मुकाबला

चेन्नई सुपरकिंग्स को इस सीजन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलना हैं। इनका पहला मुकाबला वर्तमान आईपीएल विजेता गुजरात टाइटन्स के साथ 31 मार्च को खेला जाएगा। जबकि आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 20 मई को खेला जाएगा। अगर चेन्नई प्लेऑफ़ में जगह बनती है तो बेन स्टोक्स को टीम में ना रहने से काफी परेशानी होगी। बेन स्टोक्स के दिए गए बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की 15 से 20 मई तक आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं।

IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, रुतुराज गायकवाड़, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी और मतीशा तीक्ष्णा हैं।

 

 

 

MOST IPL Wickets

Ruturaj Gaikwad IPL Runs

MS Dhoni IPL Runs

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *