आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024 (IPL Team Owners)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑप्शन में सभी 10 टीमों ने 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ 45 लाख खर्च किए। सर्वाधिक बोली केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ का लगाया जो आज तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने। (IPL Team Owners) वही भारतीय खिलाड़ियों में पंजाब ने सबसे बड़ी बोली 11.75 करोड़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल पर लगायी।

यह बात तो आप जानते होंगे कि दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में इंडियन प्रीमियर लीग दूसरी सबसे बड़ी लीग है, लेकिन आपको बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिनमे कुल 10 टीमें हैं। आइये संक्षेप में IPL Team Owners के बारे में जानते हैं।

IPL Team Owners चेन्नई सूपर किंग्स

आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक जिन्हें किंग ऑफ आइपीएल के नाम से जाना जाता है। इस टीम का नाम चेन्नई सूपर किंग्स है। जिसकी ओनरशिप इंडिया सीमेंट कंपनी के पास है और इस समय कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस टीम की अगुवाई करते हैं । यह टीम कुल पांच बार खिताब जीतने के साथ रिकॉर्ड स्तर पर 10 बार फाइनल मैं क्वालीफाई कर चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स

इस टीम की ओनरशिप दो कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप और जी एम आर के पास है हालांकि 2008 में जीएमआर ग्रुप में अकेले ही इस टीम को खरीदा था तत्पश्चात में जीएसडब्लू ग्रुप ने इसकी 50% हिस्सेदारी अपने नाम कर ली। वर्तमान में इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं जो भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेलते दिखते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स

इस टीम की ऑनरशिप आरपीएसजी ग्रुप के पास है जिसके मालिक संजीव गोयनका जी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के वर्तमान में कप्तान के एल राहुल है इस टीम में अभी तक दो आइपीएल खेले तथा दोनों में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल भी हुई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2008 में विजय माल्या ने इस फ्रेंचाइज़ किसी को खरीदा था लेकिन वर्तमान में इस टीम की ओनरशिप यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के पास है जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कृपालु है आईपीएल 2023 में इस टीम के कप्तान फैफ डु प्लेसिस थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम के मालिक शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास है और यह कंपनी केकेआर टीम की 55% हिस्से की मालिक है साथ ही दूसरी ओनरशिप मेहता ग्रुप कंपनी के पास है जो टीम के 45% हिस्से के मालिक हैं मेहता ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन जय मेहता है जो बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के पति हैं। यह टीम पश्चिम बंगाल को रिप्रजेंट करती है और वर्तमान में इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर है।

मुंबई इंडियन्स

यह टीम ने भारत क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच आईपीएल ट्रॉ़फी जीतकर साथ सीएसके से बराबरी करती है, टीम की की ऑनरशिप 2008 से ही मुकेश अंबानी के पास है जो रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के मालिक है इस टीम का मैनेजमेंट उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी सँभालते हैं। वर्तमान में इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।

पंजाब किंग्स

इस टीम के मालिक एक नहीं बल्कि चार है मशहूर भारतीय कंपनी डाबर के डायरेक्टर मोहित बर्मन इस टीम के सबसे पहले और सबसे बड़े ऑनर हैं जो कि टीम के 46% हिस्से के मालिक साथ ही नेस वाडिया 23% तथा प्रीति जिंटा 23% तथा डे एंड एज ग्रुप के मालिक सप्तर्षि देय इस टीम के 18% के मालिक हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद

पहले यह टीम डेक्कन चार्जर्स के नाम से जानी जाती थी लेकिन बाद में सन टीवी नेटवर्क के ऑनर कलानिधि मारन ने डेक्कन चार्जर को रिप्लेस किया हालांकि वर्तमान में सन टीवी नेटवर्क के मालिक की बेटी काव्या मारन इस टीम की इकलौती मालिक है। इस टीम के वर्तमान में कप्तान एडेन मारक्रम है जो दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट टीम के कप्तान भी है।

गुजरात टाइटन

इस टीम की ओनरशिप सीवीसी पार्टनर्स के पास है ।आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली इस टीम ने पहले ही सीज़न में खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया जब इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। लेकिन वर्तमान में इस टीम के कप्तान शुभम गिल है।

राजस्थान रॉयल्स

आपको याद दिला दूँ कि यह टीम मैं पहले ही सीज़न में आइपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इस टीम के सबसे ज़्यादा शेयर मनोज बडाले के पास है जो टीम की कुल 65% हिस्सेदारी रखते हैं तथा शेष रेड बोर्ड कैपिटल पार्टनर्स तथा लाचलन मुर्दोछ् नाम की कंपनी के पास है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजु सैमसंग हैं।

IPL 2023 Awards Winners List

Which IPL Team Has Most Fans

Highest Score in IPL History

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *