Virat Kohli Biography in Hindi (विराट कोहली का जीवन परिचय)

विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, विराट भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी हैं। इन्होने कई अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट न सिर्फ मैदान में अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड तोड़ते हैं बल्कि अपने आक्रमक रवैया से विरोधी टीम पर दबदबा कायम रखते है। आज हम विराट के जीवन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, आप सभी को इनके जीवन के बारे में जानना चाहिए, तो चलिए अब शुरुआत करते है आप सभी अंत तक बने रहें..

Virat Kohli Biography in Hindi

किसी विशेष टॉपिक पे जाने के लिए Table of Content का प्रयोग करें।

Virat Kohli Biography in Hindi (विराट कोहली का परिचय)

5 नवम्बर 1988 में विराट का जन्म दिल्ली में हुआ था। इनकी शुरूआती शिक्षा दिल्ली में स्थित विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल में हुई। इनको बचपन से ही क्रिकेट खलने का बहुत शौक़ था जिसके चलते इनका ध्यान पढ़ाई में कम लगता था। विराट जब 10 साल के थे तभी इनके पिता ने  क्रिकेट स्पोर्टस क्लब में दाखिला करा दी। उसके बाद विराट अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर देने लगे।

कोहली के भावुक बोल

विराट कोहली ने कहा – मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है। मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खोया है जिससे पारिवारिक स्तिथि भी डगमगा गया था, इस वजह से मुझे किराये के कमरे में रहना पड़ा। ये समय मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किलों से भरा था और आज भी मुझे जब उन दिनों की बातें याद आती हैं तो मेरी आँखें नम हो जाती हैं ।

विराट कोहली का परिवार (Virat Kohli Family)

माता का नाम (Mother Name) सरोज कोहली
बहन (Sister) भावना कोहली
भाई (Brother) विकास कोहली
पत्नी (Wife) अनुष्का शर्मा
बेटी (Daughter) वामिका कोहली

Virat Kohli Biography in Hindi (विराट कोहली Overview)

पूरा नाम (Full Name) विराट कोहली
उपनाम (Nick Name) चीकू, रन मशीन
जन्म तिथि  (Date of Birth) 5 नवम्बर 1988
जन्मस्थान (Birth Place) दिल्ली
पिता का नाम (Father Name) स्वर्गीय प्रेम कोहली
माता का नाम (Mother Name) सरोज कोहली
स्कूल (School ) विशाल भारती स्कूल, दिल्ली
शिक्षा (Education) 12 वी
धर्म(Religion) हिन्दू
नागरिकता(Nationality) भारतीय
पेशा (Profession) क्रिकेटर (बल्लेबाज) और भारत के पूर्व कप्तान
जर्सी नंबर (Jersey Number) 18
कोच (Coach) राजकुमार शर्मा
आईपीयल टीम (IPL Team) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
लम्बाई (Height) 5 फीट 9 इंच
वजन (Weight) 69 किलो
उम्र (Age) 34 साल
वैवाहिक स्थिति (Marita।   Status) वैवाहिक
पत्नी (Wife) अनुष्का शर्मा (अभिनेत्री )

विराट कोहली की शादी (Virat Kohli Wedding)

विराट कोहली ने 11 December 2017 को बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की, अनुष्का शर्मा ने बॉलिवुड के बहुत से  फिल्मो में काम किया है और इनकी अधिकतर फिल्मे हिट हुई हैं ।

कोहली का घरेलू कॅरियर (Kohli Domestic Career)

18 फरवरी 2006 को विराट ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ अपना डेब्यू किया।

23 नवंबर 2006 को विराट ने दिल्ली से खलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।

2008 में विराट ने मलेशिया में कप्तान के रूप भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप जिताया।

कोहली का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

वनडे   –  18 अगस्त 2008 (श्रीलंका के खिलाफ)

टेस्ट  –   20 जून 2011 (वेस्टइंडीज के खिलाफ)

टी-20 – 12 जून 2010 (जिम्बाब्वे के खिलाफ)

कोहली का टेस्ट कॅरियर (Kohli Test Career)

साल 2014 में आस्ट्रेलिया के दौरे के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी से सन्यास ले लिया, उसके बाद विराट को कप्तान बना दिया गया था। विराट टेस्ट मैचों के सबसे सफल कप्तान हैं  इन्होने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमे से 40 मैच टीम इंडिया जीत हासिल की है। विराट पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने एक साल में 9 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाया है।

कोहली का वनडे कॅरियर (Kohli ODI Career)

2017 में विराट वनडे के कप्तान बने, इनकी कप्तानी में टीम ने बहुत लाजवाब प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने कई वनडे सीरीज जीती।

विराट वनडे क्रिकेट में  सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज वनडे  शतक (52 गेंदो में )लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

विराट वनडे में सबसे कम परियो में 9000 रन बनाए वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

विराट अपने 200वें वनडे मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए हैं।

कोहली का T-20 कॅरियर (Kohli T-20 Career)

धोनी के सन्यास के बाद 2017 में विराट ने भारत की कप्तानी संभाली थी, विराट ने अभी तक 45 T-20 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमे से भारत ने 27 मैचों मे जीत हासिल की है और 14 मैच में हार का सामना करना पद है वहीं  दो मैच टाई हुए है। इन्होने T-20 में भी एक के बाद एक नये रिकॉर्ड बनाये हैं और पुराने रिकार्ड भी तोड़े हैं।

विराट T-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले भरतीय बल्लेबाज हैं। इन्होने अभी तक 30 अर्धशतक लगाए हैं।

विराट T-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब दो बार अपने नाम कर चुके हैं और ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी हैं।

कोहली का अंतराष्ट्रीय  क्रिकेट प्रदर्शन

फार्मेट मैच रन अर्धशतक शतक दोहरा शतक उच्चतम स्कोर
टेस्ट 100 8119 28 27 7 254
वनडे 268 12809 64 46 0 183
टी-20 113 3932 36 1 0 122

कोहली का IPL कॅरियर (Kohli IPL Career)

विराट ने IPL  की शुरुआत 2008 से की जिसमे राँयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इनको 20 लाख में खरीदा था लेकिन इस साल इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

विराट IPL  के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाडी हैं (973 रन)।

विराट एक IPL  सीजन में 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाडी हैं। इनके इतने मेहनत के बाद भी राँयल चेलेंजर्स बैंगलोर आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं पाई है।

विराट ने IPL  2016 में ऑरेंज कप अपने नाम किया , इस सीजन 16 मैचों में विराट ने 973 रन बनाये थे।

ये भी पढ़े Virat Kohli IPL Runs 

कोहली के विराट रिकॉर्ड (Kohli Records)

विराट 22 साल की उम्र में लगातार दो वनडे मैचों में शतक बनाने वाले (सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर के बाद) तीसरे भारतीय खिलाडी हैं।

विराट T 20  इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।

वनडे में सबसे तेज 7500 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

विराट अब तक वनडे में 46, टेस्ट में 27 और T-20 में 1 शतक लगा चुके हैं।

विराट अब तक इंटनेशनल क्रिकेट में 74 शतक लगाकर विश्व के दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं पहले पर सचिन तेंदुलकर है जो की 100 शतक बनाये हैं।

कोहली को मिलने वाले अवार्ड (Kohli Awards)

विराट को 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया था।

विराट को 2012 में पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर से सम्मानित किया गया था।

विराट को 2013 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड  से सम्मानित किया गया था।

विराट को 2017 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

विराट को 2017 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

कोहली के पसंदीदा (Kohli Favorites)

क्रिकेटर   –  सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, एबी डिविलिएस

अभिनेता  – आमिर खान, जॉनी डेप

अभिनेत्री  – ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ

कोहली के कार कलेक्शन  (Kohli Cars Collocation)

Land Rover Vogue कार जिसकी कीमत 2 करोड़  है।

Audi RS5 कार जिसकी कीमत लगभग 1.1 करोड़  है।

Audi Q7 कार जिसकी कीमत 70 लाख है।

Bentley Flying Spur कार जिसकी कीमत 1.7 करोड़ है।

Bentley Continental GT कार जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है।

कोहली की कुल सम्पति (Kohli Net Worth)

रिपोर्ट की माने तो विराट 1046 करोड ($127 मिलियन) सम्पति के मालिक हैं इनको बीसीसीआई के तरफ से सलाना 7 करोड दिए जाते हैं और विज्ञापन से भी कमाई करते हैं ।

 

 

 

MS Dhoni Biography

Rohit Sharma Biography

KL Rahul Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *