Hardik Pandya Biography: हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

क्रिकेट जगत में हार्दिक पांड्या को कौन नहीं जानता हैं। हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन आलराउंडर खिलाडी हैं और इनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की तो दुनिया दीवानी हैं इन्होने ने बहुत ही कम समय में इंटनेशनल क्रिकेट में एक अलग पहचान बना लिया हैं। इन्होने कई बार अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाई हैं। आज हम आप सभी को इनके जीवन के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए शुरुआत करते हैं..

Hardik Pandya

Hardik Pandya Biography (हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय)

हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत गुजरात में हुआ था। इनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है। इनके पिता कार इंसोरेंस का काम करते थे। हार्दिक के माता का नाम नलिनी पांड्या है जो की एक हाउसवाइफ हैं। हार्दिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। इनकी क्रिकेट के प्रति इतनी दीवानगी देख इनके पिता ने इनका दाखिला वडोदरा में स्थित किरण मोरे (Kiran more) की क्रिकेट अकादमी में करा दी।

उसके बाद हार्दिक का पूरा परिवार वडोदरा शिफ्ट हो गया, वडोदरा में इनके पिता के कार इंसोरेंस का काम नहीं चल सका और इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। हार्दिक की परिवार आर्थिक स्थिति को देखते हुए किरण मोरे ने इनकी सारी ट्रेनिंग फ़ीस माफ कर दी थी।

हार्दिक पांड्या के परिवार में कौन कौन हैं

पिता का नाम (Father Name) स्वर्गीय हिमांशु पंड्या
माता का नाम (Mother Name) नलिनी पंड्या सगाई
भाई का नाम (Brother) क्रुणाल पांड्या (क्रिकेटर)
पत्नी (Wife) नतासा स्टेनकोविक (अभिनेत्री और मॉडल)
 बेटा (Son) अगस्त्य पांड्या

Hardik Pandya Biography (हार्दिक पाण्ड्या Overview)

पूरा नाम (Full Name) हार्दिक हिमांशु पांड्या
उप नाम (Nick Name) कुंग फु पांड्या
जन्म तिथि  (Date of Birth) 11अक्टूबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place) चोर्यासी सूरत, गुजरात
उम्र (Age) 29 साल
शिक्षा (Education) 9 वीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
जाति (Caste) ब्राह्मण
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
कोच (Coach) अजय पवार
घरेलु टीम (Domestic Team) बड़ौदा
आईपीयल टीम (IPL Team) गुजरात टाइटन्स
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
पत्नी (Wife) नतासा स्टेनकोविक (मॉडल और अभिनेत्री)

हार्दिक पंड्या की शादी (Hardik Pandya Wedding)

हार्दिक पांड्या ने 31 मई 2020 को नतासा स्टेनकोविक के साथ शादी की थी। नतासा एक अभिनेत्री और मॉडल भी हैं रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या और नतासा पहली बार नाइटक्‍लब में मिले थे। जिसके बाद दोनों की मुलाकात जल्‍द ही प्‍यार में बदल गई थी। उसके बाद क्रिकेट के कई पार्टीयो में हार्दिक के साथ नताशा नजर आई थी। 2014 में नतासा बादशाह के साथ डीजे वाले बाबू गाने से काफी पॉपुलर हुई थी। 2020 में नए साल के मौके पर दोनों ने सगाई कर ली थी।

Hardik Pandya Wedding

हार्दिक का घरेलू करियर(Hardik Pandya Domestic Career)

हार्दिक 2013 में बड़ौदा की तरफ से अपना पहला मैच खेले थे। इन्होने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। इनका डेब्यू मैच कोई खास नहीं रहा दो परियो में मात्र 4 रन बनाये थे। लेकिन गेंदबाजी में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा 3 ओवर में मात्र 11 रन दिए थे और यह मैच बड़ौदा जीता था।

हार्दिक 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए लिस्ट ए की शुरुआत कि थी। इन्होने इस ट्रॉफी में 69 रनो की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते बड़ौदा ने 314 रन बनाये थे।

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (International Debut)

टेस्ट       –  26 जुलाई 2017  (श्रीलंका के खिलाफ)

वनडे     – 16 अक्टूबर 2016 (न्यूजीलैंड के खिलाफ)

टी-20   –  27 जुलाई 2016 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर (Hardik Pandya Test Career)

हार्दिक को 2017 में भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। इन्होने अपना टेस्ट डेब्यू 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया था। हार्दिक पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में पहली पारी में 2 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में, हार्दिक लंच ब्रेक से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं।

टेस्ट मैच में आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।

2018 में नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 52 रन बनाये और गेंदबाजी में 28 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

हार्दिक पांड्या का वनडे करियर (Hardik Pandya ODI Career)

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इन्होने 34 गेंदों में 36 रन बनाये और गेंदबाजी में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे। हार्दिक डेब्यू वनडे मैच में ही मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 76 रन बनाये थे।

27 जून 2019 को हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 50वा वनडे मैच खेला था।

हार्दिक पांड्या का टी-20 करियर (Hardik Pandya T-20 Career)

हार्दिक के शानदार फार्म को देखते हुए इनको भारतीय टीम में शामिल किया गया इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के 27 जनवरी 2016 को टी-20 में अपना डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में ही 2 विकेट चटकाए थे।

एशिया कप 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की 18 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनो की शानदार पारी खेले थे।

हार्दिक एक ही टी-20 मैच में 4 विकेट और 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं।

हार्दिक पांड्या का IPL करियर (Hardik Pandya IPL Career)

हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने 2015 में नीलामी के दौरान 10 लाख में खरीदा था। इस सीजन इनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला था। उसके बाद के सीजन से इनका बल्ला खूब बोला है इन्होने कई सारे रिकॉर्ड बनाये हैं।

हार्दिक मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए चार बार IPL ट्रॉफी चुके हैं। इन्होने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 8 गेंदों में 21 रन बनाये और 3 लाजवाब कैच भी पकडे थे। जिसके चलते यह मैच मुंबई इंडियंस मैच जीती थी और इनको मैन ऑफ द मैच भी मिला था।

2019 में इनको मुंबई इंडियंस ने 11 करोड में रिटेन किया था। इस सीजन हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने 5वी बार IPL ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था।

2022 में हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 15 करोड देकर ड्राफ्ट में अपनी टीम में कप्तान के रूप में  लिया था। इस सीजन हार्दिक ने 15 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 487 रन बनाये थे। इनके महत्वपूर्ण प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीजन में ही IPL ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया हैं। हार्दिक IPL फ़ाइनल के इतिहास में 3 विकेट और 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

हार्दिक IPL में सबसे कम गेंदों में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं। इन्होने ये कारनामा महज 1046 गेंदों में कर दिखाया हैं।

ये भी पढ़ें Hardik Pandya IPL Runs 

हार्दिक पांड्या की कुल सम्पति (Hardik Pandya Net Worth)

रिपोर्ट की माने तो हार्दिक 67 करोड ($8 million) सम्पति के मालिक हैं। हार्दिक को बसीसीआई से सालाना 5 करोड मिलता हैं और बाकी IPL और विज्ञापन से भी कमाई करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

KL Rahul Biography

Rohit Sharma Biography

Virat Kohli Biography

MS Dhoni Biography

One thought on “Hardik Pandya Biography: हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय

  • January 9, 2024 at 8:01 am
    Permalink

    Dear shivtalks.com webmaster, Your posts are always well-received by the community.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *