Hardik Pandya News- हार्दिक का वैलेंटाइंस डे तोहफा दोबारा करने जा रहे शादी
हार्दिक को 2022 के IPL मे गुजरात टाइटंस ने अपने टीम का कप्तान बनाया। हार्दिक पाण्ड्या ने अपने कप्तानी के पहले सीजन में ही IPL टॉफी जीता। उसके बाद हार्दिक को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। पिछले दिनों हार्दिक अपने कप्तानी में न्यूजीलैंड से T-20 सीरीज जीतें हैं। हार्दिक को वनडे टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है।
Hardik Pandya News: हार्दिक पांड्या वैलेंटाइंस डे के दिन दोबारा शादी करने जा रहे हैं, बेटा भी होगा शामिल।
अब हार्दिक पाण्ड्या दोबारा नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जिसके लिए इन्होंने खास वेन्यू चुना है। जिसमे शादी का कार्यक्रम 4 दिन तक चलेगा. मिलें जानकारी के अनुसार हार्दिक दोबारा शादी करने जा रहें है।
Hardik Pandya marriage (हार्दिक पाण्ड्या की शादी)
2020 में हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक ने कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद कोरोना आ गया था, जिसके चलते हार्दिक कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं कर सके थे। 30 जुलाई 2020 को हार्दिक का बेटा भी हुआ जिसका नाम अगस्त्य है और अब वह 3 साल का हो गया है। अगस्त्य भी शादी में शामिल होगा। जानकारी के अनुसार शादी उदयपुर में होने वाली है। यहां 13 से 16 फरवरी तक कार्यक्रम चलेगा और शादी वैलेंटाइंस डे के दिन होना है।
हार्दिक की शादी की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं, जिसमे पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत कार्यक्रम होगा उसके बाद शादी होगी। शादी के बाद एक बड़ा कार्यक्रम का होना है। जिसे ऑल व्हाइट थीम वेडिंग का नाम दिया गया है।
शादी में भाई क्रुणाल पंड्या सहित कई क्रिकेटर, अभिनेता और भी खास लोगों के शामिल होनें की संभावना है। टीम इंडिया अभी आस्ट्रेलिया से बार्डर गवास्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसमे टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। ऐसे में टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी शायद ही शादी में शामिल हों।