IND vs AUS ODI 2023: भारत ने पांच विकेट से जीता पहला वनडे, केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम ने 16 रन पर ही 3 विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

IND vs AUS ODI 2023

IND vs AUS ODI 2023

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है। इस मैच में 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद केएल राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए टारगेट के तरफ ले जाने का काम किया, जिसमें राहुल का साथ रवींद्र जडेजा ने बखूबी दिया।

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। राहुल ने 91 गेंदों मे 7 चौका और एक छक्का लगाकर 75 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 69 गेंदों में 5 चौके जड़कर 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 20 और कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने 25 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने भी 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके।

आस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम ने 35.4 ओवर में 188 रन बनाकर अलआउट हो गई। आस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बनाए। मार्श ने 65 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौके लगाकर 81 रन बनाए। वहीं जोश इंगलिस ने 26 और स्टीवन स्मिथ ने 22 रन बनाए। इसके अलावा ग्रीन ने 12 और लैबुशेन ने 15 रन जोड़े और बाकी बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नहीं छु सके। भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शामी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने 1-1 विकेट लिए।

भारत का प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मारनस लभुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट।

 

 

 

How Many Times India Won World Cup

Most Successful Captain in ODI Cricket

Most ODI Runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *