Highest Score in IPL History: आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें
आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Highest Score in IPL History 263/5 रन बनाये थे. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से क्रिस ने 66 गेंदों में 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान क्रिस गेल ने 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे.
Highest Score in IPL History
जवाब में उत्तरी पुणे वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी थी. पुणे वारियर्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये थे. स्टीव स्मिथ 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी. इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 130 रनों के बड़े अंतराल से जीता था.
2. लखनऊ सुपर जायंट्स 257/5
आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 257/5 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मार्क्स स्टोनिस ने 40 गेंदों में 72 और काइले मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए अथर्व तायडे ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 66 रन बनाये थे. इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 56 रनों से जीता था.
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 248/3
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ 248/3 रनों का टारगेट खड़ा किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौके की मदद से 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 55 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाकर 109 रन बनाये थे.
टारगेट का पीछा करने उत्तरी गुजरात लायन्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 109 रन पर ही सिमट गई थी. गुजरात लायन्स के तरफ से एरोन फिंच ने सर्वाधिक 37 रन बनाये थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को 144 रनों से जीता था.
4. चेन्नई सुपर किंग्स 246/5
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का नाम है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रन बनाये थे. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से मुरली विजय ने 56 गेंदों में 11 छक्के और 8 चौके जड़कर 127 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा अल्बी मोर्केल ने भी 34 गेंदों में 62 रन बनाये थे.
जवाब में उत्तरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर 223 रन बनाये थे. राजस्थान रॉयल्स के तरफ से नमन ओझा ने 55 गेंदों में 94 और शेन वाटसन ने 25 गेंदों में 60 रन बनाये थे. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच को 23 रनों से जीता था.
5. कोलकाता नाइट राइडर्स 245/6
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 6 विकेट खोकर 245 रन बनाये थे. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 36 गेंदों में 75 और दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाये थे.
टारगेट का पीछा करने उत्तरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाई थी. किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 29 गेंदों में 66 और रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंदों में 45 रन बनाये थे. इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 31 रनों से जीता था.