IPL Purple Cap Winners: आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा हैं। “IPL Purple Cap Winners” जिसमें पहला मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। एमएस धोनी की टीम चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी हैं। वहीं हार्दिक पाण्ड्या की टीम आईपीएल के 15वें सीजन में लीग में डेब्यू किया और पहले सीजन ही आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया।

Yuzvendera Chahal

IPL Purple Cap 2023 

नंबर प्लेयर  टीम  मैच  विकेट
1
युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल 4 10
2
मार्क वुड
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 9
3
राशिद खान
गुजरात टाइटन्स 3 8
4 तुषार देशपांडे चेन्नई सुपरकिंग्स 4 7
5 रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स 4 6

IPL Purple Cap Winners

आईपीएल टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज के लिए पर्पल कैप उसका सबसे बड़ा अवॉर्ड होता हैं। पर्पल कैप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उस खिलाड़ी को दिया जाता हैं, जो उस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिया हो। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया था। युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे।

IPL Purple Cap List 

साल प्लेयर टीम मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 22 12.09 11.22
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स  (DC) 16 23 18.13 15.5
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स  (DC) 16 21 20.42 16.8
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस  (MI) 16 28 13.39 13.5
2012 मोर्ने मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स  (DC) 16 25 18.12 15.1
2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) 18 32 15.53 11.7
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) 16 23 19.65 14
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) 17 26 16.38 12
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) 17 23 21.3 17.2
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) 14 26 14.19 12
2018 एंड्रयू टाई किंग्स इलेवन पंजाब  (KIPB) 14 24 18.66 14
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK) 17 26 16.57 14.84
2020 कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स  (DC) 17 30 18.26 13.13
2021 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB) 15 32 14.34 10.56
2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स  (RR) 17 27 19.51 15.1

आईपीएल में सबसे पहली बार पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी सोहेल तनवीर हैं। सोहेल तनवीर ने आईपीएल 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हुए 11 मैचों में 12.09 की औसत और 11.22 की स्ट्राइक रेट से 22 विकेट लिए थे। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से खेलते हुए आईपीएल सीजन 2013 और 2015 में दो बार पर्पल कैप जीता हैं। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल सीजन 2016 और 2017 में लगातार दो बार पर्पल कैप जीता हैं।

 

 

 

IPL Orange Cap List

IPL Awards 2022

Lowest Score in IPL History

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *