Highest Individual Score in T20: टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

क्रिकेट का टी-20 फॉरमेट एक बेहद ही तेज फॉरमेट है जिसमे बल्लेबाज़ काफी तेजी से बल्लेबाज़ी करते नजर आते है. कई बार देखा गया है कि बल्लेबाज़ तेज बल्लेबाज़ी के करने के चक्कर में जल्दी आउट भी हो जाते है. लेकिन आज हम बात करने वाले है ऐसे बल्लेबाज़ों की जिन्होंने Highest Individual Score in T20 बनाया यानी कि एक टी-20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।

Highest Individual Score in T20

Highest Individual Score in T20

खिलाड़ी टीम उच्चस्कोर टी-20 रन
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 172 3120
हजरतुल्लाह जाज़ई अफ़गानिस्तान 162 995
एरोन फिंच आस्ट्रेलिया 156 3120
ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलिया 145 2159
जीशान कुकीखेल हंगरी 137 498

एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Highest Individual Score in T20

इंटरनेशनल T-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच के नाम है। जिन्होंने जिम्बावे के खिलाफ एक टी20 मैच में 172 रनों की पारी तूफ़ानी पारी खेली थी। यह मैच 3 जुलाई 2018 को खेला गया था। इस मैच में एरोन फिंच ने 76 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान एरोन फिंच 10 छक्के और 16 चौके लगाए थे। एरोन फिंच ने 103 टी-20 मैचों में 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए हैं। इस दौरान एरोन फिंच ने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।

हजरतुल्लाह जाज़ई (अफगानिस्तान)

Highest Individual Score in T20

इंटरनेशनल T-20 में उच्चस्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है, अफगानिस्तान टीम के हजरतुल्लाह जाज़ई। साल 2019 में जाज़ई ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 62 गेंदों में 162 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी। हजरतुल्लाह जाज़ई ने इस मैच में 16 छक्के व 11 चौके लगाए थे। जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 261 से ज्यादा का रहा था। हजरतुल्लाह जाज़ई ने 36 टी-20 मैचों में 30.15 की औसत और 134.27 की स्ट्राइक रेट से 995 रन बनाए हैं। इस दौरान हजरतुल्लाह जाज़ई ने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Highest Individual Score in T20

इंटरनेशनल T-20 में उच्चस्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच का नाम आता है। एरोन फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में 63 गेंदों में 156 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 247.66 का रहा व इन्होंने इस मैच में 14 छक्के और 11 चौके लगाए थे।

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

Highest Individual Score in T20

टी-20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने के मामले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का नाम है. ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 65 गेंदों में 9 छक्के व 14 चौकों की मदद से नाबाद 145 रन ठोके थे। जिस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 223.07 का रहा था। ग्लेन मैक्सवेल ने 98 टी-20 मैचों में 28.40 की औसत और 150.97 की स्ट्राइक रेट से 2159 रन बनाए हैं। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

जीशान कुकीखेल (हंगरी)

Highest Individual Score in T20

टी-20 में उच्चस्कोर बनाने के मामले इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हंगरी टीम के सलामी बल्लेबाज जीशान कुकीखेल का नाम हैं। जीशान कुकीखेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रिया टीम के खिलाफ खेलते हुए 49 गेंदों में 137 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी। इस दौरान जीशान कुकीखेल ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

इस मैच ऑस्ट्रिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन का टारगेट खड़ा किए थे. जिसके जवाब में उतरी हंगरी टीम ने जीशान कुकीखेल की इस बेहतरीन पारी की बदौलत यह मैच 19 ओवरों में ही जीत लिया था. जीशान कुकीखेल ने 11 टी-20 मैचों में 45.27 की औसत और 175.97 की स्ट्राइक रेट से 498 रन बनाए हैं। इस दौरान जीशान कुकीखेल ने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

 

Fastest T20 Fifty

Fastest T20 Century

Most T20 Runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *