SA vs WI T20: एक टी-20 मैच में बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच में टूटे कई सारे रिकॉर्ड

SA vs WI T20: तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच बीती रात सेंचूरियन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रनों का बड़ा लक्ष्य चेज़ कर दिया। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला सेंचूरियन में रविवार रात (26 मार्च) को खेला गया। इस मुकाबलें में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।

Quinton de Kock

SA vs WI T20

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बनाए। इन्होंने 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके लगाकर 100 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं साथ में आए सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने भी 28 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौके जड़कर 68 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 38 और राइली रूसो ने 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तरफ से गेंदबाजी करते हुए जेसन होल्डर,ओडियन स्मिथ,रेमन रेफर और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 1-1 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉन्सन चार्ल्स ने बनाए। चार्ल्स ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए मात्र 46 गेंदों पर 11 छक्के और 10 चौके लगाकर 118 रन बना डाले। जबकि के मायर्स ने 27 गेंद पर 51 और रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 19 गेंदों पर 28 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के तरफ से मार्को जानसन ने 4 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं पार्नेल ने भी 2 विकेट हासिल किए।

इस मुकाबलें में टी-20 के कई रिकॉर्ड टूटे

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ा स्कोर (259) चेज करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 244 रन चेज किए थे।

इस मैच में कुल 517 रन लगे है। यह मैच टी-20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनने वाला मैच हो गया है। इससे पहले क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस के बीच PSL 2023 के एक मुकाबलें में 515 रन बने थे।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपने टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे विशाल स्कोर बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रोटियाज के नाम था। प्रोटियाज ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 241 रन बनाए थे।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने भी टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज का टी-20 में सबसे विशाल स्कोर 245 रन था।

इस मुकाबलें में सबसे ज्यादा 81 बाउंड्रीज लगा था। इससे पहले ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच PSL 2023 के मुकाबले में 78 बाउंड्रीज लगा था।

इस मैच में कुल 35 छक्के लगे हैं, जो अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के एक मुकाबले में सर्वाधिक हैं। इससे पहले सर्बिया और बुल्गारिया के एक मुकाबले में 33 छक्के लगे थे।

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने 22 छक्के मारे हैं। यह रिकॉर्ड एक अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। इससे पहले साल 2019 में अफगानिस्तान ने भी आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के जड़े थे।

इस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ 15 गेंदों पर ही अर्धशतक बना दिया था। क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों बन गए हैं।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5.3 ओवर में 100 रन बना दिए थे। दक्षिण अफ्रीका टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक 100 रन बनाने वाली टीम बन गई है।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन्सन चार्ल्स ने 39 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया था। जॉन्सन चार्ल्स टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

 

 

 

 

Fastest T20 Century

Most T20 Wickets

Most T20 Runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *