IND vs AUS Test: भारत ने दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता,जडेजा ने झटके 7 विकेट

IND vs AUS Test

IND vs AUS Test: भारत जीता दूसरा टेस्ट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को भारत 6 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम बार्डर गवास्कर ट्रॉफी के 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लिया है। इस मैच में आस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 262 रन बनाए। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया की टीम 113 रन पर ही ढ़ेर हो गई और भारत को 115 रन का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन ही 4 विकेट खोकर टारगेट को पूरा कर लिया।

भारत ने छह विकेट से जीता मैच

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीत लिया हैं। चेतेश्वर पुजारा ने मर्फी के चौथे गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। पुजारा 31 और श्रीकर भारत 23 रन बनाकर नाबाद रहें। इस मैच के जीत के साथ भारत के लिए विश्व टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में जाने की राह आसान हो गई है। अगर भारत आने वाले दो मैचों में से एक मैच जीत लेता है तो जून में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा।

तीसरे दिन मैच में क्या हुआ

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत बहुत अच्छी की आस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत से ही आस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट खोती गई और पुरी टीम 113 रन ही बना पाई।

आस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे अधिक रन ट्रेविस हेड ने 46 गेंदों का सामना करके 6 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने भी 50 गेंदों में 5 चौके की मदद से 35 रन बनाए। बाकी सभी खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं पर कर पाए। भारत की तरफ से जडेजा ने 7 और आश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में भारत टीम 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रोहिट ने 20 गेंदों का सामना करके 31 रन बनाए। उसके बाद विराट ने 20 और भारत ने 23 रन बनाए। पुजारा मर्फी के चौथे गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया।

IND vs AUS Test: दूसरा दिन

भारत और आस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 262 रन बनाए। आस्ट्रेलिया पहली पारी में एक रन की बढत से आगे है। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 61 रन बनाई है। आस्ट्रेलिया टीम भारत से 62 रन आगे है, अभी भी मैच का तीन दिन का खेल बाकी है।

दूसरे दिन का खेल खत्म

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 16 और ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। उस्मान ख्वाजा स्वीप खेलने के चक्कर में जडेजा के गेंद पर शार्ट लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में कैच थमा बैठे। उस्मान 13 गेंदों में 6 बनाए।

IND vs AUS: भारत की पहली पारी

भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए है। जबकि आस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन बनाई थी। आस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर भारत से एक रन आगे चल रही है। मैथ्यू कुह्नमन ने मोहम्मद शमी को बोल्ड कर भारत की पहली पारी को खत्म कर दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए हैं। इन्होंने 115 गेंदों का सामना करके 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। विराट ने भी 84 गेंदों का सामना करके 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए।

भारत ने 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कीया। जिसमे अक्षर ने 62 और आश्विन ने 32 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। टॉड मर्फी और कुह्नेमन ने दो-दो विकेट चटकाए।

IND vs AUS Test: पहला दिन

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में 263 रन ही बनाई।

इसके जवाब मे भारत पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए है। जबकि रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहें हैं। भारत फिलहाल अभी आस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) के अर्धशतकों के दम पर दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आल आउट होने से पहले 263 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए। इन्होंने 125 गेंदों का सामना करके 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए। ख्वाजा भारतीय स्पिनर गेंदबाज रवींद्र जडेजा के गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में केएल राहुल के हाथों में कैच थमा बैठे।

जिसके बाद आस्ट्रेलिया की पारी को पीटर हैंड्सकॉम्ब ने संभाला, हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों का सामना करके 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने टीम के लिए 33 रन जोड़े। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए,वहीं अश्विन और जडेजा को भी 3-3 विकेट मिले।

भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत

IND vs AUS: भारत अपनी पहली पारी में 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना दिया है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 13 और उप कप्तान केएल राहुल ने 4 रन बनाए हैं।

 

 

TATA IPL Schedule: 2023

KL Rahul IPL Runs

Rohit Sharma IPL Runs

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *