Highest Individual Score in IPL: आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है, हर टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में स्कोरकार्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। “Highest Individual Score in IPL” आईपीएल इतिहास के पहले मैच की धमाकेदार शरुआत हुई थी। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मात्र 73 गेंदों 158 रनों तूफ़ानी पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक कई बल्लेबाजों ने आईपीएल में शानदार परियां खेली हैं। आज हम आपके लिए आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों का लिस्ट लेकर आए हैं, आइए एक नजर डालते है इस लिस्ट पर.
Highest Individual Score in IPL
1. क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में बैंगलोर के होम ग्राउन्ड चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 66 गेंदों में 265.15 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए थे। इस दौरान गेल ने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है।
2. ब्रेंडन मैकुलम
आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम है। जिन्होंने पहले आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 216.43 स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 13 छक्के और 10 लगाए थे।
3. क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2022 में आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 70 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए थे। इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने 10 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
4. एबी डिविलियर्स
आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का है। इन्होंने आईपीएल 2015 में मुंबई के होम ग्राउन्ड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में 225.42 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे। एबी डिविलियर्स ने इस दौरान 4 छक्के और 19 चौके लगाए थे।
5. केएल राहुल
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। इन्होंने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 गेंदों में 191.3 की स्ट्राइक रेट से 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में केएल राहुल ने 7 छक्के और 14 चौके लगाए थे।
6. एबी डीविलियर्स
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम है। इन्होंने आईपीएल 2016 में गुजरात लाइंस के खिलाफ 52 गेंदों में 248.07 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए थे। इस दौरान एबी डीविलियर्स ने 12 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
7. क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर सातवें नंबर पर है। इन्होंने आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों में 206.45 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए थे। इस पारी में गेल ने 13 छक्के और 7 चौके जड़े थे।
8. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत का नाम है। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 203.17 की स्ट्राइक रेट से 128 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में पंत ने 7 छक्के और 15 चौके लगाए थे।
9. मुरली विजय
चेन्नई सुपरकिंगस के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय का नाम इस लिस्ट में नवें नंबर पर है। मुरली विजय के आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों में 226.78 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 11 छक्के और 8 चौके लगाए थे।
10. डेविड वार्नर
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का नाम है। इन्होंने आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 213.55 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे। इस पारी में डेविड वार्नर ने 8 छक्के और 10 चौके लगाए थे।