Highest Partnership in IPL: आईपीएल इतिहास की टॉप-10 सबसे बड़ी साझेदारियां

आईपीएल के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने मिलकर ऐसी पार्टनरशिप की है जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। सबसे टॉप पार्टनरशिप में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली का नाम आता है। इन दोनों ने मिलकर आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की पार्टनरशिप की थी।

Highest Partnership in IPL

Highest Partnership in IPL विराट कोहली और एबी डिविलियर्स– 229 रन

आईपीएल 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 96 गेंदों में 229 रन की पार्टनरशिप की थी। यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस दौरान विराट कोहली ने 55 गेंदों में 109 और एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 129 रन बनाए थे। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

2. एबी डिविलियर्स और विराट कोहली– 215 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 105 गेंदों में 215 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसमें विराट कोहली ने 50 गेंदों में 82 और एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में 4 छक्के और 19 की मदद से 133 रन बनाए थे।

3. केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक– 210 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल 2022 में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 120 गेंदों में 210 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन और क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 10 छक्के और 10 चौके जड़कर 140 रन बनाए थे। यह तीसरी सबसे बड़ी Highest Partnership in IPL बनी थी।

4. शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट– 206 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शॉन मार्श और एडम गिलक्रिस्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 गेंदों में 206 रन की थी। जिसमें शॉन मार्श ने 49 गेंदों में 79 रन और एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान गिलक्रिस्ट ने 9 छक्के और 8 चौके लगाए थे।

5. विराट कोहली और क्रिस गेल– 204 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ विराट कोहली और क्रिस गेल के बीच 115 गेंदों में 204 रनों की थी। आईपीएल 2012 में यें साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी थी। विराट कोहली ने इस साझेदारी में 53 गेंदों में 73 रन और क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 128 रन बनाए थे।

Highest Partnership in IPL History 

[wptb id=2759]

6. डेविड वार्नर और नमन ओझा– 189 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेविड वार्नर और नमन ओझा के बीच 100 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए के 189 रनों की साझेदारी की थी। जिसमें डेविड वार्नर ने 54 गेंदों में 109 रन और नमन ओझा ने 46 गेंदों में 64 रन बनाए थे।

7. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो– 185 रन 

Highest Partnership in IPL

इस लिस्ट में सातवे नंबर में सबसे बड़ी आईपीएल साझेदारी में नाम आता डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो का, इन्होंने आईपीएल 2019 में बैंगलोर के खिलाफ पहले विकेट के लिए 111 गेंदों में 185 रन की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में 100 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 114 रन बनाए थे।

8. क्रिस लिन और गौतम गंभीर– 184 रन 

Highest Partnership in IPL

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप में आठवें नंबर पर क्रिस लिन और गौतम गंभीर का नाम है। इन दोनों ने आईपीएल 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 89 गेंदों में 184 रन की पार्टनरशिप की थी। जिसमें क्रिस लिन ने 41 गेंदों में 93 रन और गौतम गंभीर ने 48 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

9. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल– 183 रन 

Highest Partnership in IPL

पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते हुए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 में पहले विकेट के लिए 104 गेंदों में 183 रन की पार्टनरशिप की थी। इस पार्टनरशिप में मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों में 106 रन और केएल राहुल ने 54 गेंदों में 69 रन बनाए थे।

10. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़– 182 रन 

Highest Partnership in IPL

दसवें नंबर पर आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी चेन्नई सुपरकिंगस के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम है। इन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 112 गेंदों में 182 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसमें डेवोन कॉनवे ने 55 गेंदों पर 85 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 99 रन बनाए थे।

Highest Opening Partnership in IPL

[wptb id=2755]

IPL Records

Most Fours in IPL

IPL News 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *