IPL News 2023: आईपीएल में क्रिस गेल, एबी और रैना के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना मुस्किल है

IPL News 2023: आईपीएल के प्रत्येक सीजन में कुछ न कुछ रोचक रिकॉर्ड बनते हैं और बहुत सारे रिकॉर्ड टूटते भी हैं। इस सीजन में भी वैसा ही उम्मीद है। आईपीएल में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के पास कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना आसान नहीं है। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत आज से हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इस पहले मैच से ही रिकॉर्ड के बनने और टूटने का सिलसिला जारी हो जाएगा। हालांकि कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना आसान नहीं हैं। आज आपको ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे, तो आइए शुरुआत करते हैं..

IPL News 2023

IPL News 2023 (सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच आवर्ड)

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं हैं। इन्होंने सबसे ज्यादा 25 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हैं।

क्रिस गेल सबसे ज्यादा 6 शतक

वेस्टइंडीज के तूफ़ानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। इनके बाद विराट कोहली और इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर का नाम आता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 5-5 शतक जड़े हैं।

प्रवीण कुमार के नाम सबसे ज्यादा मेडन ओवर

प्रवीण कुमार काफी लंबे समय से आईपीएल नहीं खेल रहें हैं। लेकिन इनके नाम एक रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। प्रवीण कुमार कुमार ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर फेकें हैं।

रैना आईपीएल के सबसे शानदार फील्डर

चेन्नई सुपकिंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 109 कैच पकड़े हैं। सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है।

आईपीएल के टॉप-5 खिलाड़ी जिन्होंने कमाए 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपये

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती तीन सीजन डेक्कन चार्जर्स के साथ खेले थे। मुंबई इंडियंस ने इन्हें आईपीएल 2011 में खरीदा था। रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल से लगभग 178 करोड़ रुपये कमा चूके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 227 आईपीएल मैचों में 30.30 की औसत से 5879 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतक और 40 अर्धशतक बनाए हैं।

2. एमएस धोनी

MS Dhoni

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन के सबसे महंगे प्लेयर थे। एमएस धोनी अभी तक आईपीएल से लगभग 176 करोड़ रुपये की कमाई किए हैं। एमएस धोनी ने अब तक 234 मुकाबलों में 39.20 की औसत से 4978 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं, इन्होंने अभी तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया है।

3. विराट कोहली

Virat Kohli

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल से कुल 173 करोड़ रुपये की कमाई की है। विराट ने आईपीएल में कुल 223 मुकाबलों में 36.20 की औसत से 6624 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इन्होंने आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं।

4. सुरेश रैना

Suresh Raina

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहें सुरेश रैना ने आईपीएल से 110 करोड़ रुपये की कमाई की है। सुरेश रैना ने कुल 205 मुकाबलों में 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं।

5. रवींद्र जडेजा

Jadeja

आईपीएल में रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू किया था। डेब्यू सीजन में राजस्थान ने जडेजा को 12 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन अब जेडजा चेन्नई सुपरकिंग्स के तफ़र से खेलते हैं। जडेजा ने अभी तक आईपीएल से करीब 109 करोड़ रुपये कमा चुके हैं। आईपीएल के बेहतरीन आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब तक कुल 210 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 2502 रन और गेनबाजी करते हुए 132 विकेट चटकाए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

IPL 2023 All Team Players List

IPL News in Hindi

IPL Points Table All Season

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *