IPL News in Hindi: क्विंटन डी कॉक-डेविड मिलर से लेकर हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम तक, शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी

IPL News in Hindi: आईपीएल 2023 की शुरुआत कल शुक्रवार यानि 31 मार्च से होने जा रही हैं। ऐसे में 15 विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबलों में उपस्थित नहीं रहेंगे। आईपीएल 16वें सीजन से पहले कई खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं अंतराष्ट्रीय मैचों के चलते कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में अपनी-अपनी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. तो आइए जानते हैं की कौन-कौन प्लेयर आईपीएल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलें नहीं खेलेंगे और उस समय किन टीमों के अंतराष्ट्रीय मैच जारी रहेंगे।

IPL News in Hindi

IPL News in Hindi

मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। 8 मार्च को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका आखिरी मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा और फिर दोनों टीमों के बीच 4 से 8 अप्रैल तक एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके अलावा नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 वनडे मुकाबलें खेले जाएंगे।

ये खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – श्रीलंका के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा 8 अप्रैल के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद – हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन और कप्तान एडन मार्करम 3 अप्रैल के बाद टीम में शामिल होंगे। ये तीनों खिलाड़ी अपना पहला मुकाबला मिस केरेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स – बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान 8 अप्रैल के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। इनके अलावा साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

पंजाब किंग्स – साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कसीगो रबाडा और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। 3 अप्रैल को कसीगो रबाडा टीम के साथ जुड़ेंगे।

गुजरात टाइटन्स – नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच के चलते डेविड मिलर 3 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स – बांग्लादेश और आयरलैंड और के बीच 4 अप्रैल से एक टेस्ट मैच खेला जाना हैं, जिसके चलते बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिट्टस दास टीम के साथ 8 अप्रैल को जुड़ेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स – साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 अप्रैल तक खेले जाने वाले वनडे मैच के चलते साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 3 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स – मथिशा परिथान और महीश तीक्षणा आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह दोनों खिलाड़ी 8 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ेंगे।

IPL 2023 Match 1 (CSK vs GT)

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा हैं। इस सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। 16वें सीजन के पहले मुकाबलें में दोनों टीमों के बीच काटें का टक्कर देखने को मिलेगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पिछले साल का प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी, तो वहीं हार्दिक पाण्ड्या कप्तानी वाली की टीम गुजरात टाइटन्स अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी। तो आइए आपको चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले पहले मैच की संभावित प्लेइंग 11 और मैच प्रिडिक्शन के बारे में जानकारी देते हैं।

CSK vs GT आमना-सामना

गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच दो मुकाबलें खेले गए। इन दोनों ही मुकाबलों को गुजरात टाइटन्स जीतने में सफल रही थी। इन आकड़ों के आधार पर देखा जाए तो हार्दिक की टीम चेन्नई पर भारी हैं।

CSK vs GT की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल, ओडियन स्मिथ और मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, अंबाती रायडू और ड्वेन प्रिटोरियस.

 

 

 

 

IPL Purple Cap Winners

IPL Awards 2022

IPL Orange Cap List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *