CSK vs GT IPL 2023: सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली हार, राशिद खान की तूफ़ानी पारी ने गुजरात टाइटन्स को दिलाई जीत

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चार बार चैंम्पीयन रही चेन्नई सुपरकिंग्स का सामान डिफेंडिंग चैंम्पीयन गुजरात टाइटन्स के साथ था। जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। वहीं हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया।

CSK vs GT 2023

CSK vs GT IPL 2023

आईपीएल 2023 में 16वें सीजन के पहले मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को आखिरी ओवर में जीत मिली। चेन्नई सुपरकिंग्स से मिलें 179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने 156 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर राशिद खान और राहुल तेवतिया थे। उस समय ऐसा लगा था की चेन्नई मैच जीत लेगी, लेकिन राशिद खान मात्र 3 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स को जीत दिला दिया। चेन्नई सुपकिंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है।

गुजरात टाइटन्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके जड़कर सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 25 और साई सुधर्शन ने 23 रन बनाए। इसके अलावा आलराउंडर विजय शंकर ने 27 और राहुल तेवतिया ने 15 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से डेब्यू कर रहें राजवर्धन हेंगरगेकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही, ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो कर पवेलीयन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई और चेन्नई सुपरकिंग्स 50 रनों के स्कोर पर पहुचा।

लेकिन मोईन अली ने राशिद खान की अगली ही गेंद पर 23 रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों में कैच थमा बैठे। उसके बाद राशिद खान ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स को भी ऋद्धिमान साहा के हाथो कैच कराकर चेन्नई सुपरकिंग्स का 70 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा दिया। जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने खेली तूफ़ानी पारी।

चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड ने बनाए। इन्होंने 50 गेंदों में 9 छक्के और 4 चौके लगाकर 92 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि रायडू ने 12 और शिवम दुबे ने 19 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान धोनी ने भी 7 गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर 14 रन बनाए। गुजरात टाइटन्स के तफ़र से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 और अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं जोशुआ लिटिल ने भी 1 विकेट चटकाए।

CSK vs GT IPL 2023 Playing 11

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह.

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शामी.

IPL 2023 Points Table

नंबर टीम मैच जीत हार रद्द नेट रन रेट प्वाइंट्स
1 गुजरात टाइटन्स (GT) 1 1 0 0 +0.514 2
2 मुंबई इंडियंस (MI) 0 0 0 0 0 0
3 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 0 0 0 0 0 0
4 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 0 0 0 0 0 0
5 पंजाब किंग्स (PBKS) 0 0 0 0 0 0
6 राजस्थान रॉयल्स (RR) 0 0 0 0 0 0
7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) 0 0 0 0 0 0
8 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 0 0 0 0 0 0
9 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 0 0 0 0 0 0
10 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 1 0 1 0 -0.514 0

 

 

 

IPL News 2023

IPL 2023 All Team Players List

IPL News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *