Lowest Score in IPL History: आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप पाँच टीमें

Lowest Score in IPL History: विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल की शरुआत 31 मार्च से होने जा रहीं हैंं। जिसमें कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ऐसा माना जाता है की टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का ही जलवा रहता है लेकिन ऐसा हमेसा सच नहीं होता। हमने आईपीएल में कई ऐसे मैच देखे हैं जिसमें गेंदबाज बल्लेबाजों पर हाबी रहें हैं। ऐसे में आज हम आपको आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर बनाने वाली टीमों के बारे में बताएंगे।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Lowest Score in IPL History)

RCB 1

आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 2017 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 9.4 ओवेरों में मात्र 49 रन पर ही सिमट गई थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 131 रनों का टारगेट बैंगलोर के सामने रखी थी। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से सुनील नरेन ने 17 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीक न पाई और 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर पुरी टीम पवेलियन लौट गई। वहीं कोलकाता के तरफ से शानदार गेदबाजी करते हुए उमेश यादव ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

2. राजस्थान रॉयल्स

Rajsthan Royals 2

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वर्तमान उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स का नाम हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15.1 ओवेरों में 58 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवेरों में 133 रन बनाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से राहुल द्रविड़ ने 64 और कप्तान केविन पीटरसन ने 32 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 15.1 ओवर में 58 रन ही बना पाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

3. दिल्ली डेयरडेविल्स

Delhi-Capitals 3

दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इस टीम का नाम बदलकर अब दिल्ली कैपिटल्स रखा गया हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 66 रन पर ही आल आउट हो गई थी। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। मुंबई इंडियंस के तरफ से लेंडल सिमंस ने 66 और किरोन पोलार्ड ने 63 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 13.4 ओवरों में 66 रन पर ही सिमट गई थी।

4. दिल्ली डेयरडेविल्स

Delhi Caipitals 4

इस लिस्ट में एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स नाम चौथे नंबर पर आता हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 2017 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रन पर ही सिमट गई थी। किंग्स इलेवन पंजाब टीम का नाम बदलकर अब पंजाब किंग्स कर दिया गया हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स 17.1 ओवेरों में मात्र 67 रन ही बना पाई थी। किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से गेंदबाजी शानदार गेंदबाजी करते हुए संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं अक्षर पटेल और वरुण एरॉन ने भी 2- 2 विकेट चटकाए थे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने मात्र 7.5 ओवर में ही टारगेट को पूरा कर 10 विकेट से इस मैच को जीता था। पंजाब के तरफ से तूफ़ानी पारी खेलते हुए मार्टिन गुप्टिल ने 27 गेंदों में 50 रन और हाशिम अमला ने भी 16 रन बनाए थे।

5. कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR 5

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15.2 ओवेरों सिर्फ 67 रन ही बनाई थी। मुंबई के तरफ से आशीष नेहरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने 5.3 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत ली थी। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या ने 17 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली थी।

 

 

 

 

Most Sixes in IPL History

Most Runs in IPL History

Which Team has Won Most Match in IPL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *