Sahara India Refund: सहारा में फंसा पैसा कैसे मिलेगा वापस, यहां करें लॉगिन, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, दरअसल हाल ही में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह जी ने सहारा इंडिया में जमा किए पैसा को निकालने के लिए एक पोर्टल का लांच किया है। जिसका नाम Shahara Refund Portal है। आप सभी को बता दें की गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा लांच किया गया Sahara India Refund Portal के जरिए अब वो सभी लोग अपना पैसा ऑनलाइन वापस पा सकेंगे जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ है।
अगर आप सभी भी सहारा इंडिया में फंसे पैसा को वापस पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Sebi Sahara Refund Online Application Form भर सकते हैं। आप सभी को बता दें कि Shahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके जमा पैसे 15 से 45 दिन के अंदर आपके खाते में आ जाएगा। आपकी बेहतर सुविधा के लिए Shahara Refund Portal रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है।
Sahara India Refund Portal Objective
Sahara India Refund Portal का मुख्य उद्देश्य: सहारा इंडिया में जमा किए गए पैसे को निकालने के लिए भारत सरकार ने 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया है। जिसके माध्यम से सहारा इंडिया में फंसे सभी निवेशकों के पैसे को वापस किया जाएगा। सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर सभी निवेशकों को अपने जानकारी अर्थात सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपके जमा पैसा आपके खाता में 15 से 45 दिन में के भीतर वापस आ जाएगा।
Sahara Refund Portal Official Link
सहारा रिफंड पोर्टल आधिकारिक लिंक: CRPS Sahara Refund Portal का लिंक Central Registrar Sahara Refund Portal की वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पर उपलब्ध है। जिसे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह जी द्वारा 18 जुलाई 2023 को दोपहर 2:30 बजे लांच किया गया है।
Sahara Refund Portal Refund Process and Amount
सहारा रिफंड पोर्टल रिफंड प्रक्रिया एवं राशि: शुरुआती चरण में सहारा इंडिया के निवेशकों को Sahara Refund Portal के माध्यम से 5000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। प्रत्येक धारकों को पहले चरण में अधिकतम 10,000 रुपये ही मिल सकेंगे। शुरुआती चरण की परीक्षण सफल होने पर Refund Amount बढ़ाने की संभावना है।
Sahara Refund Portal Scheme List
सहारा रिफंड पोर्टल योजना सूची: सहारा इंडिया में फंसे धारकों को यह बताना बहुत जरूरी है की सरकार की तरफ से लांच किया गए इस Refund Portal से उन धारकों को अपना पैसा वापस मिल सकेगा जिन्होंने नीचे दिए गए इस स्कीम में निवेश किया था।
» सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Limited)
» स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी (Stars Multipurpose Cooperative Society)
» हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Hamara India Credit Cooperative Society Limited)
» सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited)
How to Apply Sahara Refund Portal Registration Form
सहारा रिफंड पोर्टल पंजीकरण फॉर्म कैसे आवेदन करें: Sahara India Refund Portal फॉर्म सबमिट करने के लिए केंद्रीय पंजीयक भारत सरकार (Central Registrar Government of India) ऑफिशियल पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना पंजीयन कर सकते हैं। Sahara India Refund Portal Online Form के लिए नीचे दिए गए सभी निर्देशों पर ध्यान दें:-
★ सबसे पहले mocrefund.crcs.gov.in दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज करें।
★ उसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
★ जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OPT) आएगा।
★ ओटीपी डालने के बाद आप अपनी पॉलिसी या स्कीम (Policy or Skim) की जानकारी दर्ज करें जिसमें आपने निवेश किया हुआ है।
★ सभी जानकारी डालने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म अच्छी तरह भरना है। इसमें दिए गए सभी कॉलम को भरने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते है।
★ इसके बाद ऑनलाइन क्लेम (Online Claim) दर्ज करने के 15 दिन के अंदर एसएमएस (SMS) के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा। जिसके बाद 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में आपके पैसे आ जाएंगे।
Depositor Registration Process (जमाकर्ता पंजीकरण प्रक्रिया)
Step 1
Step 2
Depositor Login Process (जमाकर्ता लॉगिन प्रक्रिया)
Step 1
Step 2
Step 3
Step 4
Step 5
Step 6
Step 7
Step 8
Step 9
Step 10
Step 11
Step 12
Last Step
Sahara Refund Portal Required Documents (सहारा रिफंड पोर्टल आवश्यक दस्तावेज)
1. पॉलिसी नंबर (Policy Number)
2. आधार कार्ड (Aadhar Number)
3. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
4. बैंक खाता (Account Number)