Fastest T20 Century: टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में Fastest T20 Century लगाना इतना आसान काम नहीं हैं। टी-20 में शतक लगाने के लिए बल्लेबाजों को बहुत तेजी से खेलना होता है और जमकर चौके-छक्के जड़ने होते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन्ही बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देंगे, आप सभी अंत तक बने रहे..

Fastest T20 Century

1. Fastest T20 Century (डेविड मिलर)

इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर हैं। इन्होंने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में ही सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

2. रोहित शर्मा

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम हैं। रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को इंडिया बनाम श्रीलंका के बीच इंदौर में खेले गए मैच में 35 गेंदों में ही शतक बनाया था।

3. सुदेश विक्रमशेखर

चेक गणराज्य के खिलाड़ी सुदेश विक्रमशेखर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। इन्होंने 30 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में हुए मैच में तुर्की के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था।

4. शिवकुमार पेरियालवार

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रोमानिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिवकुमार पेरियालवार हैं। इन्होंने 29 अगस्त 2019 को रोमानिया बनाम तुर्की के बीच इलफोव काउंटी में हुए मुकाबले में शिवकुमार पेरियालवार ने तुर्की के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था।

5. हेनरी जॉर्ज मुंसे

स्कॉटलैंड टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हेनरी जॉर्ज मुंसे टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में पाचवें स्थान पर आतें हैं। इन्होंने 16 सितंबर 2019 को डबलिन में खेले गए मैच में नीदरलैंड के खिलाफ हेनरी जॉर्ज मुंसे ने 41 गेंदों में शतक बनाया था।

Fastest T20 Century Top-10 List

प्लेयर गेंद मैच
डेविड मिलर 35 दक्षिण अफ्रीका vs  बांग्लादेश
रोहित शर्मा 35 भारत vs श्रीलंका
सुदेश विक्रमसेकरा 35 चेक गणराज्य बनाम तुर्की
शिवकुमार पेरियालवार 39 रोमानिया vs तुर्की
जॉर्ज मुंसे 41 स्कॉटलैंड vs नीदरलैंड
शाहयार बट 41 बेल्जियम vs चेक गणराज्य
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई 42 अफगानिस्तान vs आयरलैंड
जीन-पियरे कोट्ज़े 43 नामीबिया vs बोत्सवाना
रिचर्ड लेवी 45 दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड
लोकेश राहुल 46 भारत vs वेस्ट इंडीज

6. शहरयार बट

इस लिस्ट में छठें स्थान पर बेल्जियम के विस्फोटक बल्लेबाज शहरयार बट का नाम हैं। इन्होंने ने 29 अगस्त 2020 को वालफेरडेंज में हुए बेल्जियम बनाम चेक गणराज्य के मैच में शहरयार बट ने मात्र 41 गेंदों पर चेक गणराज्य के खिलाफ शतक लगा दिया था।

7. हजरतुल्लाह जजई

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर अफगानिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का नाम हैं। इन्होंने 23 फ़रवरी 2019  को देहरादून में अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के मैच में हजरतुल्लाह जजई ने आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंदों में शतक बना दिया था।

8. जीन-पियरे कोट्ज़े

जीन-पियरे कोट्ज़े का नाम टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। इन्होंने ने 20 अगस्त 2019 को विंडहोक में खेले जा रहे नामीबिया बनाम बोत्सवाना के मैच में जीन-पियरे कोट्ज़े ने 43 गेंदों पर शतक लगाकर बोत्सवाना के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

9. रिचर्ड लेवी

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के घातक बल्लेबाज रिचर्ड लेवी का नाम नवें नंबर पर हैं। इन्होंने 19 फरवरी 2012 को खेले गए दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के मैच में 45 गेंदों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

10. केएल राहुल

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें नंबर पर भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल हैं। इन्होंने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल में भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 46 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा था।

टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

प्लेयर गेंद
रोहित शर्मा 35
केएल राहुल 46
सूर्यकुमार यादव 48
केएल राहुल 53
दीपक हुड्डा 55
रोहित शर्मा 56
रोहित शर्मा 58
सूरेश रैना 59

 

 

 

Most T20 Wickets

Most T20 Runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *