IND vs AUS 3rd Test: तीसरा टेस्ट मैच जीता आस्ट्रेलिया, इंदौर में भारतीय टीम को 9 विकेट से हराया
IND vs AUS 3rd Test: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों के सीरीज के तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को नौ विकेटों से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। भारत पहले दोनों मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से आगे हैं। भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में 76 रनों का टारगेट दिया था।
जिसे आस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट खोकर टारगेट पूरा कर मैच को जीत लिया हैं। आस्ट्रेलिया के तरफ से ट्रैविस हेड ने 49 रन और मार्नस लैबुशेन ने 28 रन बनाए। वहीं आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए थे। भारत के तरफ से आश्विन ने एक विकेट लिए।
IND vs AUS 3rd Test
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज समाप्त हुआ। आप को बता दें की भारतीय टीम अपने पहले पारी में मात्र 109 रन ही बनाई थी। जवाब में उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर मैच में 88 रनों की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरी पारी में भारत ने 163 रन ही बनाई हैं। इस तरह भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का टारगेट दिया हैं। अब चौथे पारी का खेल मैच के तीसरे दिन यानि कल खेला जाएगा।
भारत के तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए हैं। इन्होंने 142 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने 26 और आश्विन ने 18 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए नाथन लायन ने 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए हैं। जबकि मैथ्यू कुहेनमैन और मिचेल स्टार्क ने भी 1-1 विकेट लिए।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा हैं। इंदौर के इस पिच पर जबरजस्त टर्न देखने को मिल रहा हैं। जिससे गेंदबाजों को काफी मदद मिल रहीं हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ही सिमट गई हैं। इस पिच पर देखने को मिल की गेंद कई डिग्री तक घूम रहीं हैं।
आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा हैं। भारतीय टीम शुरू के दोनों टेस्ट मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी हैं। लेकिन तीसरा टेस्ट मुकाबला भी दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। अगर इस मुकाबले को भारतीय टीम जीतती हैं तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच का पहला दिन काफी काफी हैरान भरा रहा। इंदौर के इस पिच को बल्लेबाजी के लिए मददगार बताया जा रहा था। वहीं पहले दिन के आधे सेशन में ही भारतीय टीम ऑल आउट हो गई हैं। भारतीय टीम मात्र 109 रन ही बना पाई हैं। भारतीय टीम पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किए जो की इस पिच पर गलत साबित हुआ। इंदौर के इस पिच पर शुरुआती ओवर से ही गेंद टर्न ले रही थी। जिससे बल्लेबाजों को खेलने में काफी मुस्किलें हो रही थी।
रोहित शर्मा 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए वो जिस गेंद पर आउट हुए वह 8 डिग्री से भी ज्यादा घूमी थी। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। इन्होंने 52 गेंदों में 22 रन बनाए। गिल ने 21 और श्रीकर भारत ने 17 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए एम. कुन्हैनमेन ने 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं नाथन लायन ने 3 और टी. मर्फी ने 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक लगाया हैं। इन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 60 रनों पारी खेली हैं। वहीं मार्नस लैबुशेन ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए हैं। जबकि पीटर हैंड्सकोम्ब 7 और कैमरुन ग्रीन 6 रन बनाकर क्रीच पर मौजूद हैं।
किसके लिए कितना टर्न की गेंद
रोहित शर्मा – 8.3 डिग्री
शुभमन गिल – 5.0 डिग्री
चेतेश्वर पुजारा – 6.8 डिग्री
रवींद्र जडेजा – 5.8 डिग्री
श्रेयस अय्यर – 3.5 डिग्री
भारत की प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, एस. भरत, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, एम. कुन्हैनमेन, मार्नस लैबुशेन और नाथन लायन हैं।