Who is the King of IPL: जाने कौन है आईपीएल का किंग? विराट कोहली, एमएस धोनी या रोहित शर्मा?

आईपीएल का बादशाह कौन है? अक्सर इस सवाल को लेकर आईपीएल के प्रशंसक गूगल पर सर्च करते रहते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की “Who is the King of IPL” कौन हैं। जैसा की आप सब जानते है की, बादशाह केवल एक ही हो सकता हैं, तो इस बात का जवाब देने के लिए आईपीएल का बादशाह बादशाह कौन हैं, तो आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए निश्चित रूप से विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 36.43 की लाजवाब औसत से 6411 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल के प्रशंसकों ने भी अक्सर विराट कोहली को ही आईपीएल का बादशाह बनाने का पूर्ण समर्थन किया है।

Who is the King of IPL

Who is the King of IPL 

1. विराट कोहली

Who is the King of IPL

विराट कोहली विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ीयों में से एक हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इन्होंने आईपीएल में 2011 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कप्तानी भी की हैं। विराट की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का जीत प्रतिशत 48.16% हैं।

विराट कोहली आईपीएल में अब तक 227 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें इन्होंने 36.76 की औसत और 129.65 की स्ट्राइक रेट से 6838 रन बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। विराट आईपीएल में 5 शतक और 47 अर्धशतक बनाए हैं। विराट कोहली का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 113 हैं।  विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती सीजन से अब तक केवल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं, वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

2. महेंद्र सिंह धोनी

Who is the King of IPL

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं और चेन्नई सुपकिंग्स के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहें हैं। धोनी बल्लेबाज के रूप में कम लेकिन कप्तान के रूप में आईपीएल में नेतृत्व करने के मामले में पहले स्थान पर हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स अब तक चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है। एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 238 मैच खेले हैं। जिसमें 39.34 की औसत और 135.78 की स्ट्राइक रेट से 5036 रन बनाए हैं। धोनी का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 84 हैं।

3. रोहित शर्मा

Who is the King of IPL

रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं और मुंबई इंडियंस के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी हैं। रोहित शर्मा को आईपीएल 2013 में कप्तानी सौंपी गई थी। इन्होंने अपने पहले कप्तानी सीजन में मुंबई इंडियंस को विजेता बनाया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अब तक पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीता हैं।

रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 230 मैच खेले हैं। जिसमें 30.28 की औसत और 129.87 की स्ट्राइक रेट से 5966 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 109 रन हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में एक शतक और 41 अर्धशतक बनाए हैं।

4. सुरेश रैना

Who is the King of IPL

सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक थे। रैना चेन्नई टीम के लिए कई मैच विजेता पारी खेली हैं। इन्हे आईपीएल में मिस्टर आईपीएल कहा जाता हैं। रैना ने 205 आईपीएल मैच खेले हैं। जिसमें 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। रैना का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 100 हैं। रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक बनाया हैं।

5. डेविड वार्नर

Who is the King of IPL

डेविड वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सबसे सफल थे। हैदराबाद ने डेविड वार्नर को आईपीएल 2015 में कप्तान बनाया था। जिसके बाद आईपीएल 2016 में वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल जीता था। वार्नर को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने टीम में शामिल किया था। इस साल वार्नर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था।

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को कप्तान बनाया हैं। डेविड वार्नर ने अब तक आईपीएल में 167 मैच खेलें हैं। जिसमें 42.13 की औसत और 139.63 की स्ट्राइक रेट से 6109 रन बनाया हैं। वार्नर का आईपीएल उच्चतम स्कोर 126 रन हैं। वार्नर ने 4 शतक और 58 अर्धशतक बनाए हैं।

6. एबी डिविलियर्स

Who is the King of IPL

एबी डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर के सबसे जबरजस्त खिलाड़ी थे। कई दफा तो डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की हारती हुई मैच को अपने दम पर जिताया हैं। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं। जिसमें एबी ने 39.71 औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स का उच्चतम स्कोर 133 रन हैं। एबी ने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक बनाए हैं।

 

 

 

KL Rahul IPL Runs

IPL Fastest 100

Most Sixes in IPL History

Most Runs in IPL History

One thought on “Who is the King of IPL: जाने कौन है आईपीएल का किंग? विराट कोहली, एमएस धोनी या रोहित शर्मा?

  • January 10, 2024 at 11:12 am
    Permalink

    Hello shivtalks.com webmaster, Your posts are always well-received by the community.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *