IND vs AUS ODI: 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंंडिया का ऐलान, पहले मैच की कप्तानी करेंगे हार्दिक
IND vs AUS ODI
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहला मैच नहीं खेलेंगे। जिस वजह से हार्दिक पाण्ड्या करेंगे पहले मैच की कप्तानी।
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान 19 फरवरी की शाम को कर दिया है। निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे। वहीं टीम में केएल राहुल और विराट के अलावा और भी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दिया गया है।
भारत टीम के बेहतरीन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी वनडे में जगह दिया मिला है। जडेजा चोट से उभरकर लगभग 6 महीनों बाद टेस्ट सीरीज में वापसी किए है। इन्होंने बार्डर गवास्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए है और भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाएं हैं।
भारतीय टीम में आलराउंडर की बात करें तो जडेजा के अलावा हार्दिक पाण्ड्या,वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी जगह दिया गया है। भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजो की बात करें तो जडेजा के अलावा सुंदर, कुलदीप यादव,अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को शामील किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट को शामील किया गया है।
भारतीय टीम इस साल अभी तक दो वनडे सीरीज खेली है जिसमें एक श्रीलंका और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में भारत ने शानदार जीत हासिल किया है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
IND vs AUS वनडे सीरीज शेड्यूल
नंबर | तारीक | समय | स्थान |
पहला | 17 मार्च | दोपहर 1:30 | वानखेड़े |
दूसरा | 19 मार्च | दोपहर 1:30 | विशाखापत्तनम |
तीसरा | 22 मार्च | दोपहर 1:30 | चेन्नई |