Most Successful Captain in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग 50 सालों से खेला जा रहा हैं। यह खेल में सबसे लोकप्रिय प्रारूपों में से एक है। अब तक 4000 से भी ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें 12 वनडे विश्व कप भी शामिल हैं। ऐसे में बहुत से खिलाड़ियों ने अपने टीम की कप्तानी की होगी। लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे भी महान कप्तान हुए हैं जिन्होंने अपने कप्तानी से अपनी टीम को एक अलग पहचान दिया हैं।

Most Successful Captain in ODI Cricket

कप्तान टीम जीत
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 165
MS धोनी भारत 110
एलन बार्डर आस्ट्रेलिया 107
हैन्सी क्रोनिये दक्षिण अफ्रीका 99
स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड 98
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 92
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 90
अर्जुन रणतुंगा श्रीलंका 89
इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 76
सौरव गांगुली भारत 76

1. रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting 1

रिकी पोंटिंग सबसे ज्यादा वनडे मैच जिताने वाले कप्तान हैं। इन्होंने अपने कप्तानी में आस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 165 मैच जिताये हैं। रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया के लिए लगभग 10 सालों तक कप्तानी किए हैं। जिसमें कुल 230 वनडे मैच खेलें हैं और इस दौरान 165 मैच जीते हैं जबकि 51 मैच हारे हैं, 2 मैच टाई भी रहें हैं और 12 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं।

रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। इन्होंने आस्ट्रेलिया टीम की वनडे की कप्तानी 2002 से लेकर 2012 तक किया था। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप जीता हैं।

2. महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni 2

महेंद्र सिंह धोनी वनडे में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इन्होंने अपने कप्तानी में भारत को लगभग 110 वनडे मैच जिताए हैं। धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का टी-20 और वनडे का सबसे सफल कप्तान माना जाता हैं। धोनी ने भारत के लिए लगभग 11 सालों तक कप्तानी किया हैं। जिसमें कुल 200 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 110 मैच जीते हैं जबकि 74 मैच हारे हैं, 5 मैच टाई भी रहे हैं और 11 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं।

महेंद्र सिंह धोनी भारत के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के तीनों प्रारूपों में ट्रॉफी जीताई हैं। जिसमें 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2014 चैम्पीयन शामिल हैं।

3. एलन बार्डर

Allan Border 3

वनडे मैच जिताने वाले सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बार्डर का नाम आता हैं। एलन बार्डर ने अपने कप्तानी में आस्ट्रेलिया टीम को 107 वनडे मैच जिताए हैं। एलन बार्डर आस्ट्रेलिया के वनडे मैच टीम के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।

एलन बार्डर ने आस्ट्रेलिया टीम के लिए 1985 से 1994 तक कप्तानी की हैं। जिसमें इन्होंने कुल 178 मैच खेले हैं, जिसमें से आस्ट्रेलिया 107 मैच जीते हैं जबकि 67 मैच हारे हैं, एक मैच टाई भी रह हैं और 3 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं। एलन बार्डर की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 1987 में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था।

4. हैन्सी क्रोनिये

Hansie Cronje 4

सबसे ज्यादा वनडे मैच जिताने वाले कप्तानो की लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हैन्सी क्रोनिये हैं। हैन्सी क्रोनिये ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम को 99 वनडे मैच जिताए हैं। हैन्सी क्रोनिये ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1994 से लेकर 2000 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 138 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका 99 मैच जीती है और 35 मैच हारी हैं। वहीं एक मैच टाई भी रहा है और 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं।

5. स्टीफन फ्लेमिंग

Stephen Fleming 5

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड स्टीफन फ्लेमिंग हैं। स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने 98 वनडे मैच जीते हैं। फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 1997 से लेकर 2007 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 218 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से न्यूजीलैंड 98 मैच जीती है और 106 मैच हारी हैं। वहीं एक मैच टाई भी रहा हैं और 13 मैचों के परिणाम नहीं आए हैं।

6. ग्रीम स्मिथ

Graeme Smith 6

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में छठें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 92 वनडे मैच जीते हैं। ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के लिए 2003 से लेकर 2011 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इनके कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 150 मैच खेलें हैं। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका 92 मैच जीती हैं और 51 मैच हारी हैं। वहीं एक मैच टाई भी रहा हैं और 6 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला हैं।

7. मोहम्मद अजहरुद्दीन

Mohammad Azharuddin 7

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में सातवें नंबर पर भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 90 वनडे मैच जीते हैं। अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 1990 से लेकर 1999 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इनके कप्तानी में भारत ने 174 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से भारत ने 90 मैच जीता है और 76 मैच हारा हैं। वहीं 2 मैच टाई भी रहे हैं और 6 मैच बेनतीजा रहें हैं।

8. अर्जुन रणतुंगा

Arjuna Ranatunga 8

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में आठवें नंबर पर श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा हैं। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने 89 वनडे मैच जीते हैं। अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 1988 से लेकर 1999 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इनके कप्तानी में श्रीलंका 193 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से श्रीलंका 89 मैच जीती है और 56 मैच हारी है। वहीं एक मैच टाई भी हुआ हैं और 8 मैच बेनतीजा रहें हैंं।

9. इयोन मॉर्गन

Eoin Morgan 9

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में नवें नंबर पर इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन हैं। इयोन मॉर्गन के कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 76 मैच जीते हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 2011 से लेकर 2022 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इनके कप्तानी में इंग्लैंड 126 वनडे मैच खेली है। जिसमे से इंग्लैंड 76 मैच जीती है और 40 हारी हैं। वहीं 2 मैच टाई भी हुआ है और 8 मैच का कोई नतीजा नहीं आया हैं।

इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान हैं। इन्ही की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने अपना पहला वनडे विश्व कप जीता हैं। साल 2019 के विश्व कप मे मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर पहला वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की थी।

10. सौरव गांगुली

Sourav Ganguly 10

इस लिस्ट में सबसे सफल कप्तानों में दसवें नंबर पर दादा के नाम से मशहूर भारत के सौरव गांगुली हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 76 मैच जीते हैं।

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 1995 से लेकर 2003 तक कप्तानी की हैं। इस दौरान इनके कप्तानी में भारत 147 वनडे मैच खेला हैं। जिसमें से भारत 76 मैच जीता है और 66 मैच हारा हैं। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजे रहें हैं। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2003 में वनडे विश्व कप में फाइनल तक सफर तय किया था।

जीत प्रतिशत के आधार पर भारत के टॉप 10 ODI के सफल कप्तान

नंबर नाम साल मैच जीत हार टाई रद जीत %
1 रोहित शर्मा 2017-2022 43 37 6 0 0 86.04
2 विराट कोहली 2013-2022 213 135 60 3 11 63.38
3 एमएस धीनी 2007-2018 332 178 120 6 15 53.61
4 सौरव गांगुली 1999-2005 195 97 78 0 15 49.74
5 राहुल द्रविड 2000-2007 104 50 39 0 11 48.07
6 मोहम्मद अजहरुद्दीन 1990-1999 221 104 90 2 19 47.05
7 कपिल देव 1982-1987 108 43 40 1 22 39.81
8 सचिन तेंडुलकर 1996-2000 98 27 52 1 12 27.55
9 सुनील गावस्कर 1976-1985 84 23 29 0 30 27.38
10 नवाब ऑफ पटौदी 1962-1975 40 9 19 0 12 22.5

 

 

 

 

IND vs AUS ODI

ODI World Cup Winners List

TATA IPL Point Table

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *