RCB vs MI 2023: कोहली-डुप्लेसिस के आंधी से उड़ा मुंबई इंडियंस, बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट हराया
आईपीएल 2023 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने खेली बेहतरीन पारी। RCB vs MI 2023 इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवांकर 171 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 172 रन बनाकर आईपीएल सीजन का पहला मैच अपने नाम किया।
RCB vs MI 2023
आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 5वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 172 रनों का टारगेट दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 16.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली ने 49 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 82 रन बनाए। जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके लगाकर 73 रन की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आलराउंडर कैमरून ग्रीन और अरशद खान ने 1-1 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस की पारी
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए। इन्होंने 46 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौके लगाकर 84 रनों की पारी खेली। जबकि नेहल वढेरा ने 21 और सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद सिराज, आर टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल और ब्रेसवेल ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
RR vs SRH IPL 2023
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 के बड़े अंतराल से हराया
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम का पूरे मुकाबले में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 131 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से काफी खराब शुरुआत देखने को मिली, जिसमें टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इसके बाद हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने 6 ओवरों तक संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 30 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद हैरी ब्रूक भी 13 रनों के स्कोर पर युजवेंद्र चहल के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद 48 रनों के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम पवेलीयन लौट चुकी थी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन बनाने में कामयाब हो सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने बनाए। इन्होंने 32 गेंदों में एक छक्का और 2 चौका लगाकर 32 रन बनाए। वहीं मयंक अग्रवाल ने 27 आदिल राशीद ने 18 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेहतरीन गेदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 और अश्विन, जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट चटकाए।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। इन्होंने 32 गेंदों में 4 छक्के और 3 तीन चौके जड़कर 55 रनों की पारी खेली। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 54 और जोस बटलर ने भी 22 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने अंतिम के ओवरों में 16 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुचाया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबजी करते हुए फजहलक फारुकी और टी नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं उमरान मालिक को भी एक सफलता मिली।