AUS vs IND 4th Test 2023: आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन, उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने लगाया शतक

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। जिसमें आस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 480 रन बनाया है। इस मैच में भारत के तरफ से आश्विन ने 6 विकेट चटकाए हैं।

Usman Khawaja

AUS vs IND 4th Test 2023

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस समय अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा हैं। जिसमें आस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 480 रन बनाई हैं। जिसमें आस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाया है। ख्वाजा ने 422 गेंदों में 21 चौके लगाकर 180 रन और कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 18 चौके की मदद से 114 रन बनाए। वहीं नैथन ल्योन ने 34 और टॉड मर्फी ने 41 रनों की पारी खेली।

भारत के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए आर आश्विन ने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं। वही शमी ने भी 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जडेजा और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट झटके हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत

भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी विकेट गवाएं 36 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 33 गेंद पर 17 और शुभमन गिल 27 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

पहला दिन

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहले पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहें टेस्ट सीरीज का चौथा और अन्तिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया के तरफ से आए सलामी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने काफी अच्छी शुरुआत किया। इन्होंने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़ें। जिसके बाद ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आश्विन के गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथ में कैच थमा बैठे।

उस्मान ख्वाजा शतक बनाकर नाबाद रहें। ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। ख्वाजा 251 गेंदों का सामान कर 15 चौके की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद रहें। इनके साथ कैमरून ग्रीन भी 8 चौके जड़कर 49 रन बनाकर नाबाद रहें हैं। आस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने पहले दिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड 32, पीटर हैंड्सकॉम्ब 17, मार्नस लाबुशेन 3 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रन बनाए।

पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों को नहीं मिली मदद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं जडेजा और आश्विन ने भी 1-1 विकेट लिए हैं। अहमदाबाद का पिच पहले दिन बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी साबित हुई। वहीं शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड कर चलता किया। इसके अलावा भारतीय स्पिन गेंदबाज जडेजा ने आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के स्टंप को बिखेरे।

पहले दिन नाकाम रहें भारतीय गेंदबाज

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाज नाकाम रहें। मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा उमेश यादव ने 15 ओवर में 58 रन खर्च कर दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। वहीं रवींद्र जडेजा ने 49 और आर आश्विन ने 57 रन देकर 1-1 विकेट लिए। अक्षर पटेल के भी हाथ एक भी सफलता नहीं लगी। इन्होंने 12 ओवर में 14 रन दिए। जबकि श्रेयस अय्यर ने भी एक फेका, जिसमें इन्होंने 2 रन दिए।

 

 

IND vs AUS ODI

ODI World Cup Winners List

Most ODI Runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *