BCCI Annual Contract List: BCCI साल 2022-23 के सालाना कॉन्ट्रेक्ट का किया एलान, विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों को A+ ग्रेड में मिली जगह

BCCI Annual Contract List: विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को A+ कैटेगरी में जगह दिया गया हैं। जबकि अक्षर पटेल समेत 5 खिलाड़ियों को A कैटेगरी में जगह मिला हैं। बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के सालाना राशि का एलान कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया गया हैं। बीसीसीआई इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना देती हैं।

BCCI Annual Contract List

BCCI Annual Contract List

बीसीसीआई A कैटेगरी में 5 खिलाड़ियों को शामिल किया हैं। A कैटेगरी में अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, रवि अश्विन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी शामिल हैं। बीसीसीआई द्वारा इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता हैं।

B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी

बीसीसीआई ने B कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को जगह दिया है। इस कैटेगरी में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को शामिल किया है। बीसीसीआई द्वारा इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

C कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

बीसीसीआई ने C कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस कैटेगरी में संजू सैमसन, उमेश यादव, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, शिखर धवन, केएस भरत और युजवेन्द्र चहल को जगह दिया गया है। इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये देती हैं।

बीसीसीआई ने की इन खिलाड़ियों की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से छुट्टी

बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अब कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे। बीसीसीआई द्वारा अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को पिछले सीजन में B ग्रेड कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था। जबरजस्त गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा बिहारी, आलराउंडर दीपक चाहर और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की भी इस कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से छुट्टी हो गई हैं। देखा जाए तो इस बार बीसीसीआई ने A+कैटेगरी में 4, A कैटेगरी में 5, B कैटेगरी में 6 और कैटेगरी C में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को स्थान मिला हैं।

BCCI Contract List 2021-22

बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में रखता है। इन सभी ग्रेड को कैटेगरी A+, A, B और C में बांटा गया हैं। A+ कैटेगरी में जो खिलाड़ी रहते हैं बीसीसीआई उन्हे 7 करोड़ रुपये सालाना देती है। जबकि A कैटेगरी में जो खिलाड़ी रहते हैं बीसीसीआई उन्हे साल के 5 करोड़ रुपये देती हैं। वहीं B कैटेगरी में रहने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा 3 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता हैं। अंतिम कैटेगरी C में जो खिलाड़ी रहते है बीसीसीआई के तरफ से साल में 1 करोड़ रुपये दिए जातें हैं।

A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी

बीसीसीआई द्वारा 2021-22 में A+ कैटेगरी में मात्र 3 खिलाड़ियों को रखा गया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल थे। इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल के 7 करोड़ रुपये देती थी।

A कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी

A कैटेगरी में साल 2020-21 में कुल 10 खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन इस साल इस कैटेगरी में केवल 5 ही खिलाड़ी शामिल थे। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी थे। इन्हे बीसीसीआई साल में 5 करोड़ रुपये देती थी।

B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी

बीसीसीआई ने 2021-22 के सालाना कांट्रेक्ट में B कैटेगरी में 7 खिलाड़ी को शामिल किया था। जिसमें श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शामिल थे। इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल के 3 करोड़ रुपये देती थी।

C कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी

बीसीसीआई साल 2021-22 के सालाना कांट्रेक्ट में C कैटेगरी में रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, दीपक चाहर, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, हनुमा विहारी, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया था। इन सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये देती थी।

 

 

 

 

How Many Times India Won World Cup

Most Successful Captain in ODI Cricket

ODI World Cup Winners List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *