INDW vs AUSW Semifinal: रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हारी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप से बाहर

आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली हार। आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हारकर फाइनल में बनाई जगह। अब फाइनल में आस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी।

INDW vs AUSW Semifinal

INDW vs AUSW Semifinal

दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा महिला टी-20 विश्व का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए। भारत की तरफ से सिखा पांडे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टीम का टी-20 रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी कमजोर नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कीया है। वहीं भारतीय टीम को एक ही मुकाबले में जीत मिली हैं। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में लगातार हार का सामान किया है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार भी दवाब में नजर आ सकती है।

जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 167 रन बनाई। भारतीय ओपनर जल्द ही आउट हो गए जिससे टीम के ऊपर और दबाव आ गया। भारत की तफ़र से सबसे अधिक रन कप्तान हरमानप्रीत ने बनाए। इन्होंने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। जेमीमा रॉड्रिक्स ने 43 और दीप्ति शर्मा ने 20 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए डार्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए, मेगन शूट और जेस जोनासेन ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान) शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान) एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिा मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

 

 

ICC Women’s T20 World Cup

WPL 2023 Schedule

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *