IND vs AUS 3rd ODI: आस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा, चेन्नई में भारत को 21 रनों से हराया
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल किया हैं। चेन्नई में खेले गए निर्णायक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत हासिल की।
IND vs AUS 3rd ODI
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला गया। जिसमें आस्ट्रेलिया ने इस मैच को 21 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं। चेन्नई में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को 270 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसमें भारतीय टीम ने 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर अलआउट हो गई।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद रोहित शर्मा 30 रनों के स्कोर पर सीन एबॉट की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं कुछ समय बाद शुभमन गिल भी 37 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल पारी को संभलते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। उसी समय केएल राहुल 32 रनों की पारी खेलने के बाद एडम जम्पा के गेंद पर कैच थमा बैठे।
जिसके बाद विराट कोहली ने अपना 65वां वनडे अर्धशतक लगाया लेकिन भारतीय टीम के लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गई। वहीँ कोहली भी 72 गेंदों में 54 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। वहीं सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से ज़ीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद हार्दिक पाण्ड्या और रवींद्र जडेजा टीम को लक्ष्य के पास लेने जाने का प्रयास किया लेकिन हार्दिक पाण्ड्या भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके साथ भारतीय टीम की पारी 248 रनों पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलिया के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए एडम जम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं एश्टन एगर ने भी 2 विकेट लिए।
आस्ट्रेलिया की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर अलआउट हो गईं। आस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बनाए। मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में एक छक्का और 8 चौक जड़कर 41 रन बनाए। जबकि ट्रेविस हेड ने 33 और एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 25 और सीन एबॉट ने 26 रन जोड़े जिससे टीम एक अच्छा स्कोर बना सकी। भारत के तरफ से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पाण्ड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 झटके। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने भी 2-2 चटकाए।