WPL 2023 UPW vs MI: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब दिल्ली कैपिटल्स से होगी खिताबी मुकाबला
महिला आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं।
WPL 2023 UPW vs MI
वूमेन्स प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से मुंबई ने यूपी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। अब वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की हैं।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन नेट सीवर-ब्रंट ने बनाए। सीवर-ब्रंट ने 38 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौके लगाकर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि हेले मैथ्यूज ने 26 और अमेलिया केर ने 29 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवर में पूजा वस्त्राकर ने 4 गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर 11 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि पार्शवी चोपड़ा और अंजलि सरवानी ने भी 1-1 विकेट लिए।
यूपी वॉरियर्स 110 रनों पर ऑल आउट
टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर पुरी टीम पवेलीयन लौट गई। यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब देखने को मिली, इन्होंने मात्र 21 रनों पर ही 3 विकेट गवां दिए थे। यूपी वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन किरन नवगिरे ने बनाए। नवगिरे ने 27 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके जड़कर 43 रन बनाए। जबकि ग्रेस हैरिस ने 14, दीप्ति शर्मा ने 16 और कप्तान एलिसा हीली ने 11 रन बनाए। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स का कोई बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छु सका।
मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इस्सी वोंग ने 4 ओवर में 15 रन देकर हैट्रिक समेत 4 विकेट झटके। इसी के साथ इस्सी वोंग वूमेन्स प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। जबकि सायका इशाक ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा नेट सीवर, हेली मैथ्यूज और जिंतिमनी कलिता ने भी 1-1 विकेट लिए।