WPL 2023 UPW vs RCB: वूमेन्स प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया

वूमेन्स प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार पांच मैच हारने के बाद छठें मैच में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया हैं।

WPL 2023 UPW vs RCB

WPL 2023 UPW vs RCB

वूमेन्स प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स कर बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर आल आउट हो गई। यूपी वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस ने बनाए। ग्रेस हैरिस ने 32 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके लगाकर 46 रन बनाए। वहीं किरण नवगिरे ने 26 गेंद पर 22 और दीप्ति शर्मा 19 गेंद पर 22 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए एलिस पेरी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि सोफी डिवाइन 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और आशा शोबाना ने भी 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मेगना सुचित और श्रेयंका पाटिल ने भी 1-1 विकेट लिए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने पहले ओवर में 14 रन बनाकर पवेलीयन लौट गई। जिसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही दीप्ति शर्मा के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई। जिसके बाद ऐसा लगा की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह मैच भी हार जाएगी। लेकिन कनिका अहूजा और ऋचा घोष की पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिला दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 18 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम किया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से सबसे ज्यादा रन कनिका अहूजा ने बनाए। कनिका ने 30 गेंदों पर 8 चौका और एक छक्का जड़कर 46 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि ऋचा घोष ने 32 गेंद पर 31 रन और हेदर नाइट ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके अलावा सोफी डिवाइन ने 14 और एलिस पेरी ने 10 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा सोफी एकलेस्टन, ग्रेस हैरिस, और देविका वैदया ने भी 1-1 विकेट झटके।

WPL Points Table 2023

टीम मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं अंक  रनरेट
मुंबई इंडियंस 5 5 0 10 +3.325
दिल्ली कैपिटल्स 5 4 1 8 +1.887
यूपी वॉरियर्स 5 2 3 4 -0.196
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 1 5 2 -1.550
गुजरात जाएंट्स 5 0 5 2 -3.207

 

 

 

 

WPL 2023 MI vs GG

WPL 2023 RCB vs DC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *