KL Rahul Biography: केएल राहुल का जीवन परिचय

दोस्तों आज हम बात करेंगे T-20 के असली हीरो केएल राहुल के बारे में, केएल राहुल को क्रिकेट जगत में कमाल लाजवाब राहुल भी कहा जाता है। इन्होने बहुत ही कम समय में बहुत से रिकॉर्ड बना डाले हैं, तो आइये आज हम जानेंगे इनके जीवन के बारे में, तो चलिए अब शुरुआत करते है आप सभी अंत तक बने रहे..

KL Rahul

किसी विशेष टॉपिक पे जाने के लिए Table of Content का प्रयोग करें।

KL Rahul Biography (केएल राहुल का जीवन परिचय)

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। इनके पिता का नाम केएन लोकेश है, जो की  मैंगलोर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (NITK) में प्रोफेसर हैं। इनकी माता का नाम राजेश्वरी है। यह भी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

केएल राहुल के परिवार में कौन-कौन है

पिता का नाम (Father Name) केएन लोकेश
माता का नाम (Mother Name) राजेश्वरी (इतिहास की प्रोफेसर)
पत्नी का नाम (Wife’s Name) आथिया शेट्टी
बहन (Sister) भावना (छोटी)

KL Rahul Biography (केएल राहुल Overview)

पूरा नाम (Full Name) कन्नूर लोकेश राहुल
उपनाम (Nike Name) के. एल.  राहुल
जन्म तारीख (Date of Birth) 18 अप्रैल 1992
शिक्षा (Education) बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM )
स्कूल (School) NITK इंग्लिश पब्लिक स्कूल ,सुरथकाली
कॉलेज (Collage) श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु
उम्र (Age) 30 साल
जन्म स्थान (Birth Place) मैंगलोर, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
वजन (Weight) 75 किलो
लंबाई (Height) 5 फीट 11 इंच
पेशा (Profession) क्रिकेटर (विकेटकीपर बल्लेबाज)
कोच (Coach) सैमुअल जयराज,जीके अनिल कुमार,सोमशेखर शिरागुप्पी
जर्सी संख्या (Jersey Number) 1, 11 (भारत), 1, 11 (घरेलू)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक
पत्नी (Wife) आथिया शेट्टी (अभिनेत्री)

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की लव स्टोरी

केएल राहुल और आथिया को उनके कामन फ्रेंड ने मिलवाया था। उसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह  दोस्ती प्यार मे बदल गई। साल 2021 में आथिया के जन्मदिन के मौके पर राहुल ने इंस्टाग्राम पर बेहद रोमांटिक कैप्शन के साथ आथिया का फोटो शेयर किया। जिसके बाद इन दोनों का रिस्ता लोगों की नजर मे आ गया।

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी

केएल राहुल और आथिया 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बन्ध गए हैं, इन दोनों की शादी का फंक्‍शन 21 जनवरी से ही  शुरू हो गया था। शादी मुंबई के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई। इनकी शादी एक प्राइवेट फंक्‍शन थी। जिसके चलते चुनिंदा मेहमान ही इस फंक्‍शन में शामिल हुए थे। आथिया के पिता बालीवूड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बेटी के सात फेरो बाद अपनी खुशी जाहीर की और सभी को मिठाइयां बांटीं।

केएल राहुल को शादी मे मिले महंगे तोहफे

सुनील शेट्टी ने अपने दामाद को एक लैविश अपार्टमेंट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ है। रिपोर्ट की माने तो सलमान खान ने ऑडी कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ है।

क्रिकेटर विराट कोहली ने बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत 2 करोड़ से भी अधिक है, महेंद्र सिंह ने एक कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की है जिसकी कीमत 80 लाख है।

केएल राहुल की शिक्षा

राहुल ने अपना प्रारंभिक शिक्षा NITK स्कूल से प्राप्त की है। राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दि थी। 2 साल ट्रेनिंग करने के पश्चात बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेलना शुरू कर दिया और आगे चलकर इन्होने जैन विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.COM) से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

केएल राहुल का घरेलू प्रदर्शन

केएल राहुल कर्नाटक टीम से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था।

2014-15 में दलीप ट्रॉफी में, पहली पारी में 185 और दूसरी पारी में 152 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

इन्होने साल 2013-14 में घरेलू सीजन में 1033 रन बनाये। जो की इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

केएल राहुल का IPL प्रदर्शन

2013 में Royal Challengers Bangalore (RCB) से डेब्यू  किया था।

2014 – 2015 में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने 1 करोड में खरीदा था। लेकिन इस साल कुछ कमाल नहीं कर पाये।        2016 में फिर से Royal Challengers Bangalore (RCB) ने अपने टीम में वापस किया। इस सीजन इन्होने 14 मैच में 397 रन बनाये थे।

2018 में हुए नीलामी में पंजाब किंग्स ने इनको 11 करोड में खरीदा था और 2020 में इनको टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई थी। पिछले चार सीजन से IPL में राहुल ने बल्लेबाजी के जोहर से सबका दिल जित लिया है।

2020 में केएल राहुल ने एक सीजन में 670 रन बनाकर ऑरेंज कप अपने नाम किया था।

2022 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने राहुल को 17 करोड देकर अपने टीम में कप्तान के रूप में शामिल किया हैं।

ये भी पढ़ें KL Rahul IPL Runs

अंतराष्ट्रीय डेब्यू

टेस्ट – 26 दिसम्बर 2014 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)

वनडे – 11 जून, 2016 (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ)

टी-20 – 18 जून 2016 (जिम्बाब्वे के खिलाफ)

केएल राहुल का इंटरनेशनल कॅरियर

2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए । अगले मैच में 110 रन बनाकर टीम में अपना जगह पक्का कर लिया था।

2016 में राहुल को भारतीय टीम में चुना गया और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला और अपने पहले अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में नाबाद 100 रनो की पारी खेले थे।

2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 158 रनो की शानदार पारी खेले थे।

2016 में राहुल ने टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए थे।

केएल राहुल के अंतराष्ट्रीय मैचों में लाजवाब कारनामे

फार्मेट कुल मैच रन अर्धशतक शतक दोहरा शतक उच्चतम स्कोर
टेस्ट 47 2642 13 7 0 199
वनडे 51 1870 12 5 0 112
टी-20 72 2265 22 2 0 110

 केएल राहुल के अनोखे रिकार्ड्स

2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।

2014 – 2015 के रणजी ट्रॉफी में तीसरा शतक लगाने वाले कर्नाटक के पहले बल्लेबाज हैं।

T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हिट-विकेट से आउट होने वाले पहले भारतीय हैं।

2018 के IPL में राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया था।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में छक्का लगाकर अपना शतक बनाया हैं।

केएल राहुल पहले ऐसे बल्लेबाज है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सिर्फ 8 पारी खेलते हुए तीनो फॉर्मेट में शतक बनाए हैं।

केएल राहुल के पसंदीदा क्रिकेटर

बल्लेबाज – राहुल द्रविड़ और विराट कोहली

गेंदबाज – डेल स्टेन  और मिशेल मार्श

KL Rahul की कुल सम्पति

रिपोर्ट की माने तो केएल राहुल 80 करोड ($10 Million) सम्पति के मालिक हैं। इनको बिसीसीआई से 5 करोड़ सलाना मिलता है और बाकि IPL और विज्ञापन से कमाई करते हैं।

 

 

 

 

Rohit Sharma Biography

Virat Kohli Biography

MS Dhoni Biography 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *